November 11, 2025 6:20 pm

Search
Close this search box.

आईपीएल क्रिकेट सट्टा फॉलोअप: ऑनलाइन आईडी से सट्टा उतारने वाले नौ आरोपी भी गिरफ्तार, 22 मोबाइल व अन्य दस्तावेज जब्त

4 दिन पहले बघाना पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा था, रिमांड के दौरान बताई जानकारी पर मिली पुलिस को सफलता

नीमच। चार दिन पहले बघाना पुलिस व साइबर सेल ने नाका नंबर 4 रजा कॉलोनी बघाना के एक मकान पर दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन आईडी से सट्टा उतारते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इनको तीन दिन की रिमांड पर दिया था। पुलिस को मुख्य आरोपी रेहान उर्फ मोंटी तथा बुरहान उर्फ मोहम्मद प्रारंभिक पूछताछ में नौ लोगों के नाम बताए थे। जो कमीशन पर सट्टा लगाने वाले लोगों को लेकर आते थे। प्रकरण में पुलिस ने नौ लोगों को भी आरोपी बनाया था। जिनको मंगलवार को िगरफ्तार कर लिया। यह आरोपी भी ऑनलाइन आईडी से क्रिकेट सट्टा उतार रहे थे।  इस ऑनलाइन सट्टे का उदयपुर से भी सीधा कनेक्शन था। गिरफ्तार आरोपियों में उदयपुर निवासी भी शामिल है।

चार दिन पहले गिरफ्तार आरोपी अदनान खान, रेहान उॅर्फ मोन्टी, बुरहान खान, अदनान खान ऊर्फ बिट्टु ने तीन दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि आंनद खण्डेलवाल व यश परिहार निवासी उदयपुर हाल मुकाम हाल मुकाम नीमच से आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा उतारने का काम कर रहे थे। इस पर सयंुक्त पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। जहां से सभी नौ आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लेपटॉप, मोबाइलों से बड़े स्तर पर लोट्स 365 की आईडी से सट्टा व्यापार करना पाया गया। उक्त गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम यश परिहार, दिग्विजयसिंह, शुभम परिहार, आनंद खण्डेलवाल, पुष्पेन्द्रसिंह, हर्षवीरसिंह, साहिल साल्वी, नीतिन पंत, आशीष लखारा बताया। इनके पास से 2 लेपटॉप, 22 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 9 डेबिट कार्ड, 3 चेकबुक, 1 बैंक पासबुक, चार्जर आदि जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त बैंक खातों व डेबिट कार्ड के संबंध में अनुसंधान जारी है। इससे पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। मोबाइलों की कॉल डिटेल से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही है।

इनको किया गिरफ्ताा

यश पिता मनोज परिहार लखारा निवासी प्राइवेट बस स्टैंड नीमच, आनंद पिता राजेश खण्डेलवाल निवासी महात्मा गांधी मार्ग नीमच, दिग्विजयसिंह पिता भंवरसिंह राठौर निवासी उमरड़ा जिला उदयपुर, शुभम पिता ओमप्रकाश परिहार निवासी कालीदास मार्ग जुना बाजार नीमच सिटी, पुष्पेन्द्रसिंह पिता मथुरासिंह नाथावत निवासी लसाड़िया जिला उदयपुर, हर्षवीर पिता महेन्द्रसिंह चौहान निवासी श्रीनाथ मार्ग किशनगढ़ सूरजपोल जिला उदयपुर,  साहिल पिता राजेन्द्र साल्वी निवासी नेला तालाब सेक्टर 14 हिरण मगरी जिला उदयपुर, नीतिन पिता प्रकाशचंद पंत निवासी पार्श्वनाथ वेली डाकन कोटड़ा जिला उदयपुर तथा आशीष पिता हरिश लखारा निवासी दर्जी मोहल्ला कयामपुर जिला मंदसौर शामिल है।

इस टीम को मिली सफलता

आईपीएल क्रिकेट सट्टे में कमीशन पर ग्राहक लाने व ऑनलाइन आईडी से सट्टा उतारने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में बघाना टीआई निलेश अवस्थी, सउनि कैलाश सौलंकी, सायल सेल प्रभारी प्रदीप षिन्दे, प्रधान आरक्षक ज्ञानचंद यादव, आदित्य गौड़, देवीलाल डिगा, आरक्षक लखन प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष माली, विश्वेन्द्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें