
सीसीआई प्लांट को चालू करने का वादा कर नीलामी का टेंडर निकाल दिया, सांसद ने नीमच जिले की जनता को फिर दिया धोखा: बाहेती
कांग्रेस नेता बाहेती ने सीसीआई फैक्ट्री बेचने का किया विरोध, सांसद पर लगाए कई आरोप, आंदोलन की तैयारी नीमच (सगीर पठान)। नयागांव के सीसीआई प्लांट की नीलामी कर इसको बेचना नीमच के हितों के साथ अन्याय हैं। नीमच जिले को हर सुविधा छीनने वाले सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संसदीय कार्यकाल में नीमच जिले को एक बड़ा धोखा और दिया हैं। अपने चुनावी वादों में सीसीआई फैक्ट्री को चालू करवाने की बात करने वाले सांसद सुधीर गुप्ता ने सीसीआई फैक्ट्री की नीलामी के टेंडर निकालकर नीमच का एक बड़ा हक