November 11, 2025 2:07 pm

Search
Close this search box.

जैन मुनियों से बर्बरता पूर्वक मारपीट करने वाले बाल अपचारी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, पैदल जुलूस निकाला

घटना के विरोध में सिंगोली पूरी तरह रहा बंद, जैन समाज ने की आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे गूंजे

रविवार को विहार के तहत ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर मे विश्राम के दौरान जैन मुनियों के साथ की गई थी मारपीट

नीमच (सगीर पठान)। जैन मुनियों के साथ हुई मारपीट की दुखदः घटना को तत्काल पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया और एसडीओपी जावद एवं थाना प्रभारी सिंगोली के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों द्वारा देर रात में कड़ी मेहनत कर दबिशें देकर मारपीट करने वाले 6 आरोपियों (01 बाल अपचारी सहित) को किया गिरफ्तार। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को पैदल-पैदल थाने ले गई। रास्ते भर बड़ी संख्या में लोग साथ चले और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। रविवार रात फरियादी पवन पिता भगवानलाल मेहता निवासी अहिंसा पथ सिंगोली ने एक लेखी आवेदन पत्र जिसमे जैन संतो के साथ 5-6 लोगो द्वारा पैसा आदि मांग करने व मारपीट करने के संबंध मे पेश किया था। जिस पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा 115 (2), 119 (1), 191 (2).3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना प्रकरण में तत्काल एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन तथा सिंगोली टीआई बीएल भांभर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई  के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने प्रकरण में आरोपी गणपत पिता राजू नायक, गोपाल पिता भगवान जाति भोई, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भाई, राजू पिता भगवान भाई, निवासीयान भोई का खेडा चित्तौड़गढ़, बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तौड़गढ़ व एक बाल अपचारी को देर रात में कडी मेहनत व त्वरीत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। 

शराब के रुपए मांगे और बुरी तरह मारपीट कर घायल किया

आरोपियों ने रविवार रात में कछाचा स्थित मंदिर के बाहर बैठकर शराब पी। इनकी नजर मंदिर में विश्राम कर रहे मुनिश्री पर गई। आरोपी मंदिर में पहुंचे और मुनिश्री से शराब के रुपए मांगे। उन्होंने रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने तीनों मुनिश्री के साथ बुरी तरह मारपीट की। एक मुनिश्री भागकर सड़क पर आए और बाइक सवार राहगीर से मदद मांगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही कछाला गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भीड़ को आता देख चार बदमाश भाग गए। दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर सिंगोली पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया। घायल तीनों मुनिश्री को रात में समाजजन के साथ सिंगोली पहुंचाया। जिनका सोमवार सुबह उपचार शुरू किया। बदमाशों ने मुनिश्री के ऊपर धारदार हथियार से भी हमला किया। इससे एक मुनिश्री के सिर में गंभीर चोंट आई। एक मुनिश्री के पीट पर वार किया। 

सभी आरोपी चित्तौड़गढ़ निवासी 

तीन मुनिश्री से बर्बरता पूर्वक मारपीट करने वाले सभी आरोपी चित्तौड़गढ़ निवासी हैं। इनमें आरोपी गणपत पिता राजू नायक निवासी भोई का खेडा चित्तौड़गढ़, गोपाल पिता भगवान भोई निवासी भोई का खेड़ा, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भाई भोई का खेड़ा, राजू पिता भगवान भाई निवासी भोई का खेडा चित्तौड़गढ़,  बाबू पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया चित्तौड़गढ़ तथा एक बाल अपचारी शामिल हैं। 

कलेक्‍टर व एसपी ने जैन संतों की कुशलक्षेम पूछी, जैन समाज के प्रबुद्धजनों से की चर्चा

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं एसपी अंकित जायसवाल ने सिंगोली पहुंचकर स्‍नाथक भवन में जैन संतों से भेटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। जैन समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई का विश्‍वास दिलाया। कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। जैन संत किसी भी गांव में विश्राम करेंगे तो उनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सरपंच, सचिव की रहेगी। इनके द्वार जैन संतो के गांव में पहुंचने पर सूचना पुलिस एवं प्रशासन को तत्‍काल देंगे। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, जैन समाज अध्‍यक्ष प्रकाशचंद नागोरी, अनिल नागोरी, नप अध्‍यक्ष सुरेश जैन सहित बड़ी संख्‍या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कलेक्‍टर चंद्रा व एसपी जायसवाल ने डाक बंगला सिंगोली में कछाला के ग्रामीणों से भेंटकर उनकी बात सुनी और मांग पत्र भी लिया। ग्रामीणो ने गांव में अतिक्रमण हटाने, गांव में गांव व्‍यक्ति को चौकीदार नियुक्‍त करने, घटना के जिम्‍मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने, गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें