बघाना टीआई अवस्थी व सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे की धमाकेदार कार्रवाई से सटोरियों में मचा हड़कंप

5 हजार नकद व एक करोड़ का हिसाब जब्त, कमीशन व ग्राहक लाने वाले नौ लोगों को भी आरोपी बनाया
नीमच (सगीर पठान)। आईपीएल टी-20 प्रीमियम लीग शुरू होने के साथ ही शहर में बड़े सटोरियों ने ऑनलाइन िक्रकेट सट्टा उतारने का गौरखधंधा शुरू कर दिया। शहर में सटोरियों द्वारा मकान किराये पर लेकर बड़े स्तर पर यह काम किया जा रहा है। एसपी अंिकत जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी टीआई को क्रिकेट सट्टा व जुआ पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे व बघाना टीआई निलेश अवस्थी के नेतृत्व में गठित टीम ने धमाकेदार कार्रवाई करते हुए बघाना थाना क्षेत्र के नाका नंबर चार स्थित रजा कॉलोनी के एक मकान पर दबिश दी। जहां चार लोगों को आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा उतारते गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच हजार नकद व करीब एक करोड का हिसाब जब्त हुआ है। इस कार्रवाई से अन्य सटोरियों में हड़कंप मच गया। जो भूमिगत हो गए हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को तीन दिन पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में बघाना टीआई निलेश अवस्थी व सायल सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शुक्रवार रात को नाका नंबर 4 रजा काॅलोनी बघाना से चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेले जा रहे मैच पर ऑनलाइन आईडी से सट्टा उतारते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इनको किया गिरफ्तार, एक निंबाहेड़ा व तीन नाका नंबर 4 निवासी
बघाना टीआई अवस्थी व सायबर सेल प्रभारी शिंदे के नेतृत्व में टीम रजा कॉलोनी में पहुंची। जिस मकान में सट्टा चल रहा था उसकी घेराबंदी कर दबिश दी तो कमरे में बैठे चारों लोग घबरा गए। पुलिस की घेराबंदी से उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। मौके से रेहान उर्फ मोंटी (22)पिता रईस खान निवासी नाका नंबर4 बघाना, बुरहान उर्फ मोहम्मद (28) पिता शकील खान निवासी चदंन चौक सुतारी मोहल्ला निम्बाहेड़ा, अदनान (24) पिता शकील खान निवासी नाका नंबर 4 बघाना तथा अदनान (28) पिता जहीर खान निवासी नाका नंबर 4 बघाना को गिरफ्तार किया।
सट्टे में 10 से 20 गुना मुनाफे का दिया लालच
आरोपी रेहान उर्फ मोंटी तथा बुरहान उर्फ मोहम्मद से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सट्टे की आईडी प्राप्त कर लोगों को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर आरोपीगण अवैध तरीके से पैसा कमाते थे। प्रकरण में आईडी एवं आॅनलाइन व कमीशन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले 9 लोगो को भी आरोपी बनाया गया पुलिस इनसे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
आरोपियों के कमरे से यह सामान जब्त किया
एक लेपटॉप, एक एलईडी टीवी, 7 मोबाइल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार नकद सहित करीब 1 करोड़ का आईपीएल क्रिकेट सट्टे का हिसाब व सह उपकरण जब्त किए है। जब्त मोबाइल से जो ऑनलाइन सट्टा उतरा रहे थे उनके नंबर भी ट्रेस किए जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद इन सटोरियों से जुडे हुए लोग भूिमगत हो गए हैं।
कार्रवाई टीम में यह थे शामिल
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम में बघाना टीआई निलेश अवस्थी, एसआई परमानंद गिरवाल, एएसआई कैलाश सौलंकी, सायल सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. मनीष माली, आर. अजातषत्रु, आर. राहुल चन्देल की सराहनीय भूमिका रही।












