November 11, 2025 3:41 am

Search
Close this search box.

पुलिस की सफलता: एक साल में मादक पदार्थ तस्करी के 171 प्रकरण में 355 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नीमच पुलिस ने 5 वर्षो में तुलनात्मक रूप से पिछले एक वर्ष में सबसे अधिक कार्रवाई की

कुख्यात तस्कर फतेहलाल, शौकिन व रतनलाल को गिरफ्तार कर सफेमा में चल-अचल संपत्ति सीज की

नीमच (सगीर पठान)। मादक पदार्थ सेवन से समाज पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इसकी तस्करी व सेवन का सीधा प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य, जन्म-मृत्यु व सामाजिक परिवेश से जुड़ा होता है। मादक पदार्थ सेवन से ना केवल व्यक्ति का नुकसान होता है बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। जो एक गंभीर चिंता का विषय है। एसपी अंकित जायसवाल ने मादक पदार्थ तस्करी को गंभीरता से लिया जाकर समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया ताकि मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लग सके। वर्ष 2024 से अभी तक नीमच पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध जो कार्रवाई की है वह पांच वर्षों के तुलनात्मक रूप से सबसे अधिक रिकार्ड कार्रवाई है। इसमें सफेमा के 5 प्रकरणों में 17.11 करोड़ की चल-अचल संपत्ती सीज की गई है। इस कार्रवाई के कई नामी तस्करों पर शिकंजा कसा और उन्हें गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है।

जब्त मादक पदार्थ

कुल प्रकरण संख्या…………..171

कुल गिरफ्तार आरोपी………355

अफीम…………………………….48.151 किलो ग्राम

गांजा………………………………418 किलोग्राम

अल्फाजोलम…………………..375.450 ग्राम

डोडाचूरा………………………….33169.86 किलो ग्राम

एमडीएमए……………………….170.9 ग्राम

अफीम के पौधे…………………222

तस्करी की बड़ी खेप के साथ बड़े तस्करों को भी दबोचा

वर्ष 2024 से अभी तक मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई कर आरोपियों की संख्या एवं जब्त मादक पदार्थ विगत 10 वर्षो की तुलना में सबसे अधिक है। जिसमें कई बड़ी खेप पकड़ी गई है। तस्करी में लिप्त कुख्यात तस्कर महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया थाना नीमच सिटी के विरूद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा। पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत जारी निरोध आदेश एडवाईजरी बोर्ड से अनुमोदन का मप्र का पहला केस था। इसी तरह आदतन आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालुराम निवासी जनकपुर तहसील जावद थाना रतनगढ जिला नीमच के विरूद्ध भी पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। सीबीएन व पुलिस टीम पर हमला करने वाला कुख्यात तस्कर शौकिन धाकड़ जो कई वर्षों से फरार था उसे गिरफ्तार कर सफेमा के तहत कार्रवाई कर इसकी चल-अचल संपत्ती सीज करवाई गई। तस्करी में लिप्त आदतन आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित चल-अचल संपत्ति के विरूद्ध सफेमा की कार्रवाई कर कुल 5 प्रकरणों में 17 करोड़ 11 लाख रुपए की संपत्ति सीज करवाई गई।

कुुुुुख्यात आरोपी बंशी गुर्जर पर रासुका की कार्रवाई

मादक पदार्थ तस्करी एवं स्वयं जीवित होते हुए अपने आप को मृत घोषित कराने वाला कुख्यात आरोपी बंशी गुर्जर निवासी नलवा के विरूद्घ रासुका की कार्रवाई की गई। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरिया चक्की वाला में अवैध अफीम खेती करते आरोपी रोडीलाल पिता सोजी बंजारा निवासी शिवपुरिया चक्की को गिरफ्तार कर 1 किलो 600 ग्राम अफीम, 183 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा 16 किलो 200 ग्राम गांजा तथा अफीम के पौधे जब्त किए गए। तस्करी में लिप्त आदतन आरोपियों जिनके विरूद्ध तस्करी के दो या दो से अधिक अपराध दर्ज है ऐसे 20 आरोपियों की निगरानी खोली गई।

आमजन को कैंंप लगाकर जागरूक भी कर रही पुलिस

मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अवेयरनेस कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्कूलों / काॅलेजों एवं अन्य स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किए गए। एसपी जायसवाल ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए जिले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें