November 10, 2025 10:50 pm

Search
Close this search box.

खुलासा: छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ मिल बड़े भाई सुलाया था मौत की नींद

भादवामाता क्षेत्र में हुई हत्या का नीमच सिटी पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

नीमच (सगीर पठान)। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के भादवामाता के समीप खेत में 29 मार्च को एक व्यक्ति की लाश माली। जिसका सिटी पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर मृतक के छोटे भाई व उसके बेटे (भतीजे) को गिरफ्तार कर लिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

29 मार्च को बर्डिया जागीर निवासी फरियादिया मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि भादवामाता के समीप मेरा तथा देवर कमलेश का खेत पास पास में है। मेरी सास नानी बाई के नाम से अफीम का पट्टा है । इस वर्ष हमने शामीलाती में अफीम बोई है। जिसकी निगरानी के लिये मैं व पति नागेश तथा देवर की तरफ से सास नानी बाई व भतिजा विष्णु खेत पर सोते है। 29 मार्च की शाम करीब 6 बजे मेरे पति शराब पीकर आए और मेरे तथा देवर कमलेश से गाली गलोच करने लगे। इसके कारण मैं अपने घर बर्डिया जागीर चली गई। सुबह 8 बजे खेत पर जा रही थी तभी रास्ते में देवर कमलेश मिला। वह बिना बताए चला गया। खेत पर पहुंची तो पति नागेश खेत में मृत अवस्था में पड़े थे। चेहरे, सिर में खून निकला हुआ था। कुल्हों पर चोंट के निशान थे। मैं वहीं बैठकर रो रही थी। तभी देवर कमलेश आया और पास में पड़ी लकड़ी उठाकर मेरे साथ मारपीट करने लगा।वह बोला की कुल्टा तू मेरे भाई को खा गई। मारपीट से मेरे दोनों हाथ, पैर तथा सीने पर चोंट लगी। तभी वहां पर गांव के सरपंच रघुवीर शर्मा आ गए। जिन्होंने मुझे बीच बचाव कर छुड़ाया। सिटी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि मेरे पति नागेश के साथ रात में अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

देवर ने पहले गुमराह किया, फिर बोला बेटे के साथ मिल की थी हत्या

प्रकरण की गंभीरता को देख एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन तथा टीआई विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ‘‘आपरेशन नीमच आई‘‘ में लगाए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल, उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ मुखबिर तंत्र को मामुर कर तकनिकी विशलेषण किया। विवेचना के दौरान परिजन के कथन लिए। प्रकरण में आए तथ्यों के आधार पर फरियादिया के देवर कमलेश से पूछताछ की गई। उसने पहले तो विवाद होने से मना व पुलिस को गुमराह किया। बताया। पुलिस टीम सख्ती से पुछताछ की तो कमलेश टूट गया और उसने कबूल किया कि मैंने व मेरे बेटे विष्णु ने मिलकर ही बड़े भाई नागेश की हत्या की। आरोपी कमलेश ने बताया कि मृतक नागेश रोज शराब पीकर गाली गलौच करता है। इसी वजह से दोनो भाइयों में विवाद हो गया। मारपीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी कमलेश (42) पिता भंवरलाल भील, उसके बेटे विष्णु (19) पिता कमलेश दोनों निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासाको गिरफ्तार किया।

इनका रहा सराहनीय कार्य

उक्त घटना का खुलासा करने में टीआई विकास पटेल, उनि कन्हैयालाल सौलंकी, सउनि दयाल हाडा, प्रआर. अनिल तोमर, प्रआर. जितेन्द्र जगावत, आर. लक्की शुक्ला, आर. रामप्रसाद पाटीदार, आर. तेज सिंह सिसोदिया, आर. जितेन्द्र मीणा, चालक आरक्षक महेन्द्र कुमार एवं सायबर सेल नीमच से प्रआर प्रदीप शिन्दें सहितं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें