
सीबीएन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो ट्रक व 6 बाइक भी जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार
नीमच (सगीर पठान)। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) मप्र यूनिट द्वारा तीन दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इसमें ओडिशा से जोधपुर भेजा जा रहा 905 किलो 780 ग्राम गांजा चित्तौड़गढ़-कोटा हाइवे पर हैंगिंग ब्रिज कोटा बायपास से राजस्थान पासिंग ट्रक से जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
नारकोटिक्स उप आयुक्त डॉ संजय कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष खुफिया सूचना मिली कि राजस्थान पासिंग ट्रेलर में फर्श के नीचे विशेष स्कीम बनाकर उसमें भारी मात्रा में गांजा भरकर ओडिशा से जोधपुर भेजा जा रहा है। तत्काल सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीम गठित कर 19 मार्च की रात में कोटा बायपास पर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने चित्तौड़गढ़-कोटा हाइवे के संदिग्ध मार्गों पर रातभर निगरानी की। 20 मार्च को सुबह टीम कोटा बायपास स्थित हैंगिंग ब्रिज के पास पहुंची और नाकाबंदी की। तभी संदिग्ध ट्रेलर ट्रक पहुंचा। जिसकी अधिकारियों ने सफलता पूर्वक पहचान कर ली।
अधिकारियों ने ट्रेलर के ड्राइवर को हाथ देकर रोकने का इशारा किया। ड्राइवर ने सीबीएन की घेराबंदी देख ट्रेलर को तेज गति से दौड़ाया। टीम ने की किलो मीटर तक उसका पीछा किया। फिर भी ट्रेलर नहीं रूका। अधिकारियों ने बंदूक से फायर किए। गोलियों की आवाज से ड्राइवर घबराया और ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा कर भागने का प्रयास किया। सीबीएन की घेराबंदी से वह सफल नहीं है सका। टीम के वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्राइवर व उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने ट्रेलर के पीछे फर्श के नीचे स्कीम बनाकर गांजा रखा होने की जानकारी दी।
सुरक्षा कारणों से मौके पर ट्रेलर की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। ट्रेलर की गहन तलाशी ली गई और ट्रेलर के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गड्ढे में 173 पैकेट में छिपाकर रखा 905 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ट्रेलर व गांजा एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एमआईटी चौराहे पर ट्रक से 117 किलो डोडाचूरा जब्त

नारकोटिक्स उप आयुक्त डॉ संजय कुमार ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी मिली कि एक ट्रक में डोडाचूरा भरकर तस्करी के लिए भेजने की तैयारी है। तत्काल सीबीएन नीमच के अधिकारियों की विशेष टीम बनाकर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने मंदसौर बायपास पहुंचकर संदिग्ध मार्गों पर निगरानी की। तभी एमआईटी चौराहे के यहां संदिग्ध ट्रक की पहचान कर टीम ने उसे रोका। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक के अंदर विशेष रूप से निर्मित गुहाओं में 117 प्लास्टिक पॉलीथीन बैग में 117 किलो 260 ग्राम डोडाचूरा भरा है। टीम ट्रक को सीबीएन आफिस लेकर पहुंची। जहां ट्रक में बनाई विशेष स्कीम को खोला। उसमें से 117 बोरों में भरा डोडाचूरा जब्त किया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाकर पूछताछ की जा रही है।
26 किलो अफीम सहित 9 आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्स उप आयुक्त डॉ संजय कुमार ने बताया कि सीबीएन अलग-अलग टीमों ने 6 बाइक पर सवार 9 लोगों को रोका। इनकी तलाशी लेने पर 26 किलो अफीम जब्त की। सभी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।












