November 8, 2025 3:49 am

Search
Close this search box.

परेड से फोर्स में अनुशासन व एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है

पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर एएसपी ने जनरल परेड का निरीक्षण किया

नीमच। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन का जड़ माना जाता है। परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी तरताम्य में मंगलवार को पुलिस लाइन कनावटी स्थित परेड़ ग्राउंड में जनरल परेड़ आयोजित की गई। रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया द्वारा सुबह 7 बजे परेड निरीक्षण के लिए परेड ग्राउंड में प्लाटूनों को खड़ा किया गया। तत्पश्चात सुबह 7ः15 बजे एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के आगमन पश्चात परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया ने एएसपी को परेड की सलामी दी।

इसके बाद एएसपी ने प्लाटून वार तैयार परेड का निरीक्षण किया। परेड़ में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया। 7ः30 बजे परेड़ का मार्चपास्ट कर 8ः10 पर परेड़ का विसर्जन किया। जनरल परेड़ निरीक्षण के दौरान अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एएसपी ने प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया। खराब टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई।

इसके बाद एएसपी सिसोदिया ने पुलिस लाइन स्थित स्टोर, एमटी एवं आरमोरी का निरीक्षण किया। जनरल परेड़ के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, रक्षित निरीक्षक उर्मिला चौहान, निरीक्षक निलेश अवस्थी, निरीक्षक विकास पटेल, निरीक्षक भूरालाल भांभर, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा सुबेदार सुरेश सिसोदिया सहित पुलिस लाइन, थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 90 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें