September 21, 2025 12:58 pm

Search
Close this search box.

जलकर में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी तो आमजन की जेब पर बढ़ेगा भार, 650 बेड का जिला अस्पताल के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव

नपा परिषद का विशेष सम्मेलन 17 को, 26 प्रस्ताव पर होगी चर्चा, एजेंडा जारी

नीमच। नगर पालिका परिषद इस माह आम जन की जेब पर भार बढ़ाने की तैयारी में है। मप्र शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशित नियम के अनुसार परिषद ने जलकर की दर में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली। परिषद की इस पर मुहर लगी तो ने वित्तीय वर्ष से पहले इसे लागू किया तो इसका असर सीधे आमजन की जेब पर पड़ेगा। परिषद के विशेष सम्मेलन में व्यवस्थापन के प्रकरणों के अनुमोदन, मेडिकल कॉलेज के सामने की नपा की जमीन जिला अस्पताल के लिए आवंटन करने सहित 26 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।नपा परिषद का विशेष सम्मेलन 17 फरवरी को सुबह 11 बजे बंगला नंबर 60 स्थित नपा परिषद कक्ष में होगा। सम्मेलन में रखे जाने वाले 26 प्रस्तावों का एजेंडा तैयार कर पार्षदों को भेजा गया है। इसमें शहर विकास के कार्य भी शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से आमजन से जुड़ा जलकर में वृद्धि का प्रस्ताव शामिल हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्षद अपना विरोध दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन परिषद में बहुमत के आधार पर अध्यक्ष इसको मंजूरी दे सकती है।

इन कर्मचारियों के कार्य दिवस बढ़ाने का प्रस्ताव

परिषद के विशेष सम्मेलन के एजेंडे में वर्तमान में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों कार्य दिवस बढ़ाने के प्रस्ताव शामिल हैं। इनमें स्वास्थ्य शाखा में कार्यरत 40+307 अस्थाई जनसेवकों, मृत मवेशी उठाने वाले श्रमिकों को 89 दिवस के लिए कार्य पर रखने, रेलवे कालोनी में सफाई कार्य कर रहे 15 सफाई कामगार की अनुबंध अवधि पांच साल बढ़ाने सहित अन्य शाखा में अस्थाई, संविदा जनसेवकों के कार्य दिवस बढ़ाने के प्रस्ताव शामिल हैं।

यह प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण रहेंगे

छावनी क्षेत्र के 69 प्रकरण में व्यवस्थापन करने, कनावटी रोड मेडिकल कॉलेज के सामने नपा की जमीन पर 650 बेड का जिला अस्पताल बनाने के लिए जमीन आवंटन, पूर्व पारित परिषद संकल्प अनुसार जिला न्यायालय का नया भवन निर्माण होने पर पूर्व न्यायलय की भूमि पुनः निकाय में लेने, तरण ताल आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए समय, शुल्क, सुरक्षा व्यवस्था सहित सड़क, नाली निर्माण, चौराहे व सड़क के नामकरण के प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें