सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा द्वारा किया यादगार आयोजन, भजन गायक गोकुल शर्मा ने देर रात तक सुनाए भजन, सांवलिया सेठ के जयकारों से गूंजा शहर
आज सुबह 10 बजे हजारों भक्तों का जनसैलाब सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ 58 किमी पैदल यात्रा पर रवाना होंगे
नीमच। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा देश सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए मंगलवार को मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम सांवलिया सेठ के दरबार तक 58 किमी की पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व सोमवार शाम को लायंस पार्क चौराहे पर भव्य सांवरिया संकीर्तन का यादगार आयोजन किया। इस आयोजन से इंद्रदेव भी प्रसन्न हो गए और संकीर्तन के दौरान रात 10.10 रिमझिम फुहारों शुरू हुई। भजन गायक गोकुल शर्मा व उपस्थित हजारों भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया। प्रारंभ में भजन गायक गोकुल शर्मा का वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने सांवलिया जी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद संकीर्तन शुरू हुआ। भजन गायक शर्मा ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। इस पर उपस्थित हजारों भक्त अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके। देर रात तक सांवलिया सेठ के जयकारों से शहर गूंजा।
आयोजन स्थल की चित्रमय झलकियां






