मादक पदार्थ पकड़ने के बाद तस्कर व कार्रवाई टीम के बीच होता है लाखों रुपए का बड़ा खेल
नीमच। मादक पदार्थ व तस्कर को पकड़ने के लिए किसी भी थाने की पुलिस टीम जितनी तेजी से कार्रवाई करती है उतनी तत्परता चोरी, चेन स्नेचिंग सहित अन्य अपराधों के आरोपियों को पकड़ने में नहीं दिखाती है। मादक पदार्थ व तस्कर हाथ आ जाता है तो कार्रवाई टीम में शामिल सभी को बल्ले बल्ले हो जाती है। क्योंकि पकड़े गए लोगों को छोड़ने, मादक पदार्थ कम करने, मुख्य सप्लायर या प्राप्त करने वाले तक नहीं पहुंचने या फिर पूरा मामला गायब करने के बदले 10 से 20 लाख नहीं बल्कि 50 से 70 लाख का तोड़ होता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें चार लोगों ने करीब 25 का खेल खेला है। सब कुछ एक होटल में फाइनल होने व तोड़ की रकम मिलने पर तीसरे दिन आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का दर्ज हो गया। इसमें जब्त माल की मात्रा भी इतनी बताई ताकि गिरफ्तार व्यक्ति की जमानत भी जल्दी हो जाए। इसी बात के लाखों रुपए दिए गए। इसमें जो आरोपी पकड़ा गया वह तो कोरियर के रूप में था। जिसे वाहन व मादक पदार्थ राजस्थान सीमा में ले जाकर खड़ी करके आना थी। जिसके बदले 20 हजार रुपए उसे मिलने वाले थे। इस कोरियर को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो उसने मुख्य तस्कर का नाम बताया। जब पुलिस कार्रवाई की खबर मुख्य तस्कर तक पहुंची और पुलिस आरोपी को लेकर अपने ठिकाने पहुंची तो कुछ ही देर में पुलिस से तोड़ करने वाला तस्कर, गिरफ्तार युवक के परिजन उस ठिकाने पर पहुंचे। रातभर की दौड़-भाग के बाद जब्त माल कम बताकर प्रकरण बनाने का मामला 25 लाख में सेट होने पर तीसरे दिन पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की है।
जल्द ही इस पूरी खबर का विस्तार से खुलासा होगा। बने रहिए ‘जन-नीमच” के साथ।