September 21, 2025 12:54 pm

Search
Close this search box.

6 गोल्ड सहित 16 मेडल जीत ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया

29वीं राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन स्पर्धा में नीमच के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

नीमच। 29 वीं राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता उज्जैन 22 से 24 आज सम्पन्न हुई। इस स्पर्धा में नीमच के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला ट्रायथलॉन सचिव नितेश शर्मा और कोच नीलेश घावरी के नेतृत्व में नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब टीम ने पहली बार भाग लिया। स्पर्धा के हर ग्रुप व इवेंट में नीमच के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाते हुए 6 गोल्ड सहित 16 मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप नीमच को दिलाई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिले की टीमों ने भाग लिया था।

वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी, मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रान्ज़ मेडल सहित ओवर ऑल चैंपियनशिप अवॉर्ड नीमच के नाम किया।

गोल्ड मेडल: कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल 2, आयुष सुनील शर्मा, आरुष आशीष गोदावत, अस्मि मयंक कटारिया, लक्ष्य तेजप्रकाश धारवाल ने 1-1 गोल्ड जीता।

सिल्वर मेडल: आरव वीरेंद्र शर्मा, पृथ्वीराज सिंह गजेंद्र हारोड, प्रथा गजेंद्र हारोड, जितिका राजेन्द्र यादव, स्तुति डॉ मनीष चमड़िया, अनुज दिनेश मोहिल ने 1-1 सिल्वर मेडल विजेता रहे।ब्रान्ज़ मेडल: हेमन्त रतन माली , पृथ्वी राज सिंह, रिद्धि मयंक राठौड़ ने 1-1 ब्रांज जीता‌।

वही फाइनल में पहुंचे भव्या आशीष गोदावत, कनिष्का संजय गहलोत, आरव नीलेश बाफना, निद्धिश्वरम मयंक राठौड़, डॉ. मयंक राठौड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नपा स्विमिंग कोच आयुष गौड़, समीर सिंह जादौन, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, अभषेक अहीर, रोहित अहीर व शुभम स्वर्णकार की कड़ी मेहनत का नतीजा है। क्योंकि यह खेल केवल ताकत का नहीं बल्कि सहनशक्ति, रणनीति और आत्म-नियंत्रण का परीक्षण देकर यह ऐतिहासिक विजय हासिल की है। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, न पा पूल स्टाफ ने खिलाड़ियों की प्रशंसा कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें