पुलिस कंट्रोल रूम पर एडीजी ने झंडी दिखा कर सभी 12 वाहनों को किया रवाना

नीमच। जन-जन की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता के तहत पुलिस कन्ट्रोल रूम शुक्रवार सुबह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के आतिथ्य में कार्यक्रम में हुआ। इसमें प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल से जिले को मिले 12 नवीन एफआरवी (डायल-112) वाहन का शुभारंभ किया गया।
एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा, एसपी अंकित जायसवाल ने आधुनिक सुविधा से लैस 12 नवीन डॉयल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद कंट्रोल रूम पर एडीजी ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें अपराधों की समीक्षा के साथ ही आगामी त्यौहारों के दौरान पूर्णतः सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा एवं त्वरित पुलिस सहायता सुनिश्चित करने के लिए मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला नीमच को कुल 12 नवीन एफआरवी (डायल-112) वाहन प्राप्त हुए है। पूर्व से संचालित डॉयल-100 पुलिस सेवा को समय के अनुसार आधुनिकीकरण किया गया है।
डायल-112 राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा

डायल-112 राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा है। इसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आपदा प्रबंधन और अन्य आपातकालीन एजेंसियां एकीकृत रूप से शामिल हैं। इससे आपात परिस्थितियों में सहायता और प्रतिक्रिया अधिक त्वरित, समन्वित और प्रभावी होगी। नए वाहनों के जुड़ने से जिले में पुलिस की प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा। सड़क दुर्घटनाओं, अपराध की सूचनाओं, आगजनी, महिला सुरक्षा संबंधी घटनाओं एवं अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में नागरिको को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
सभी वाहन नोडल प्वाइंट पर तत्पर रहेंगे

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा, एसपी अंकित जायसवाल ने कंट्रोल रूम पर ने वाहन की पूजा-अर्चना कर सभी नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर पंक्तिबद्ध रवाना किया। डॉयल 112 के वाहनों का काफीला शहर के मुख्य मार्गो से गुजरा। डॉयल-112 के सभी वाहन फील्ड में क्षेत्र अनुसार निर्धारित नोडल प्वाइंट पर ड्यूटी में तत्पर रहेंगे।
डॉयल-112 वाहनों की प्रमुख तकनीकी सुविधाएं
GPS ट्रैकिंग सिस्टम– कंट्रोल रूम से वाहनों की रियल-टाइम लोकेशन मॉनिटरिंग।
वायरलेस और संचार उपकरण -तुरंत संवाद एवं सूचना साझा करने में सहायक।
प्राथमिक उपचार (First Aid) किट व अग्निशमन यंत्र – दुर्घटनाओं व आपात स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता।
सायरन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम– भीड़ नियंत्रण व त्वरित प्रतिक्रिया हेतु।
उच्च गति व सुरक्षित डिजाइन– घटनास्थल तक समय पर पहुँचने में सक्षम।
सुरक्षा उपकरण– अपराधियों पर नज़र रखने एवं गिरफ्तारी में सहयोगी। डैशबोर्ड कैमरा सहित इत्यादि सुविधाओं से लैस है।इन सुविधाओं से न केवल पुलिस बल की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि ‘गोल्डन आवर’ में नागरिकों को आवश्यक सहयोग शीघ्र मिल सकेगा।












