November 8, 2025 2:27 pm

Search
Close this search box.

दिनदहाड़े सराफा दुकान से गायब किए 58 ग्राम सोने के जेवर 20 घंटे में बरामद, राजस्थान के तीन आरोपी गिरफ्तार

मास्टर माइंड आरोपी ने अपनी मां व पत्नी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, एक माह पहले जेल से छुटकर आया था आरोपी विनोद, मनासा पुलिस को मिली सफलता

नीमच (सगीर पठान)। मनासा नगर में दो दिन पहले सराफा दुकानदार को बातों में उलझाकर 58 ग्राम सोने के जेवर लेकर भागे दो महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने 20 घंटे में गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से गायब किए सोने के जेवर व वारदात में उपयोग की बाइक को जब्त करने में सफलता प्राप्त की। इस वारदात को मास्टरमाइंड आरोपी ने अपनी मां व पत्नी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। आरोपी एक माह पहले निंबाहेड़ा जेल से बाहर आया था। निंबाहेड़ा में सराफा व्यापारी के यहां वारदात को अंजाम देने में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो तीन माह से जेल में बंद था।

जिले के मनासा में 8 जुलाई 2025 को सदर बाजार स्थित कैलाशचंद्र सोनी की ज्वेलरी दुकान पर एक पुरुष व दो महिलाएं लाल रंग की बाइक से पहुंचे। इन्होंने नकली सोने की अंगूठी बेचने का बहाना कर संचालक को बातों में उलझाया और असली सोने के झुमके, पेंडल, अंगूठी सहित 58 ग्राम के जेवरात कीमत करीब 5.50 लाख लेकर भाग गए थे। व्यापारी द्वारा जब सामान की गिनती की तो 58 ग्राम जेवर गायब मिलने पर दुकान पर आए पुरुष व महिला की तलाश की। जिनका पता नहीं चलने पर सराफा व्यापारी ने मनासा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

मामले की गंभीरता को देख एसपी अंकित जायसवाल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया। जिनका नेतृत्व एएसपी नवल सिंह सिसौदिया व एसडीओपी साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में किया गया।

100 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले

तीनों टीमों ने ऑपरेशन “नीमच आई” के तहत घटना स्थल व आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। फुटेज से प्राप्त सुरागों के आधार पर सीमावर्ती जिले व राज्यों की पुलिस की मदद से संदिग्धों की पहचान की गई। परिणामस्वरूप पुलिस ने 20 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस वारदात का मास्टर माइंड आरोपी विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादड़ी उसकी मां श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया तथा पत्नी मीरा पति विनोद बावरी निवासी धामनिया को गिरफ्तार किया। तीनों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा मनासा में सराफा व्यापारी के यहां से 58 ग्राम सोने के जेवर गायब करना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और चोरी गए झुमकी, पेंडल, अंगूठी सहित 22 नग कुल वजन 58 ग्राम जिसकी कीमत 5.50 लाख के जेवर बरामद किए।

आरोपी विनोद पर 18 अपराध दर्ज है

इस वारदात के मास्टर माइंड विनोद ने अपनी मां व पत्नी के साथ मिलकर गैंग तैयार की। इनके द्वारा राजस्थान व मप्र में कई जगह सराफा व्यापारी के यहां इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी विनोद ने निंबाहेड़ा में एक व्यापारी के यहां चोरी की वारदात की थी। इस मामले में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। जो तीन माह तक जेल में बंद रहा। एक माह पहले जमानत पर बाहर आया। इस पर विभिन्न थानों में कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी तरह उसकी मां श्यामाबाई व पत्नी मीरा पर भी चार-चार प्रकरण पंजीबद्ध है।

एसपी ने तीनों टीमों को किया सम्मानित

मनासा में दिनदहाड़े सराफा व्यापारी की दुकान से 58 ग्राम सोने के जेवर गायब करने की घटना को 20 घंटे में ट्रेस कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीआई शिव रघुवंशी, उनि तेजसिंह सिसौदिया, सपना राठौर सहित तीनों टीम में शामिल पुलिस जवानों का सराहनीय योगदान रहा। एसपी जायसवाल ने तीनों टीमों को प्रशंसा पत्र सौंपकर सम्मानित किया। इधर, मनासा सराफा व्यापारी संघ ने शाल और श्रीफल भेंट कर पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और समर्पण एक बार फिर सामने आया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें