शहर के तीनों थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में एएसपी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया, पुलिस बल की तैनाती

नीमच। आगामी त्यौहार मोहर्रम के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, फ्लैग मार्च निकालने, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिए।
मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत् रख जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन गणना के दौरान पुलिस बल की ब्रिफिंग कर त्यौहारों के दौरान अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से करने, आमजनता से सद्व्यवहार करने संबंधी समझाइश देने के साथ ही पुलिस बल की संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती कर थाना क्षेत्रों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालकर आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की जा रही है। मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत् रख मोहर्रम जुलूस मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जाकर जुलूस मार्गो के स्थानों की ड्रोन से सर्चिग एवं निगरानी की जा रही है।
तीनों थाना क्षेत्र में निकाला पुलिस ने मार्च

मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत् रख बुधवार को एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पुलिस थाना कैंट, नीमच सिटी व बघाना के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीएम संजीव साहु, सीएसपी किरण चौहान, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, टीआई कैंट पुष्पा सिंह चौहान, टीआई नीमच सिटी विकास पटेल, टीआई बघाना निलेश अवस्थी, यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च निकालकर आमजन से मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने निकाली मार्च
इसी प्रकार से जिले के अन्य थाना क्षेत्र मनासा में एसडीएस पवन बारिया एवं एसडीओपी शाबेरा अंसारी, टीआई मनासा द्वारा, जावद में एसडीओपी निकीता सिंह, तहसीलदार नवीन गर्ग, टीआई जितेन्द्र वर्मा द्वारा, जीरन में टीआई उमेश यादव द्वारा, कुकड़ेश्वर में टीआई सौरभ शर्मा द्वारा, रामपुरा में टीआई आरएस.डांगी द्वारा, कन्जार्डा में चौकी प्रभारी निलेश सौलंकी द्वारा, सरवानिया महाराज में चौकी प्रभारी श्याम कुमावत द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला और आमजन से मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई।
नीमच पुलिस की आमजनता से अपील
जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न दे। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या कन्ट्रोल रूम पर दें।












