आई फोन सहित तीन मोबाइल जब्त, सिंगोली पुलिस को मिली सफलता

नीमच। राजस्थान के तस्कर नीमच जिले से डोडाचूरा खरीद कार में भरकर रात के समय ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों से होकर राजस्थान सीमा में प्रवेश के प्रयास में लगे हैं। नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को रात में गश्त के साथ अचानक नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग व जांच के निर्देश दिए हुए हैं। इसी के तहत सिंगोली पुलिस ने शुक्रवार रात में सिंगोली-बेंगूरोड़ पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसमें बिना नंबर की ब्रेजा कार से 180 किलो डोडाचूरा जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
एसपी जायसवाल के निर्देशन में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, जावद एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा सिंगोली पीआई भूरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार मध्य रात में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए सिंगोली-बेंगू मार्ग स्थित अन्हेड फंटा पर नाकाबंदी की। इसी दौरान बिना नंबर की ब्रेजा कार पहुंची। जिसे रोककर उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ की तो अपना नाम सुभाष (26) पिता मांगीलाल विश्नोई निवासी विष्षु नगर थाना लूनी जिला जोधपुर तथा रामप्रताप (26) पिता सोगराम विश्नोई निवासी ग्राम भाटेलाई पुरोहीतान, थाना बालेसर जिला जोधपुर बताया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर संदिग्ध कार की तलाशी ली। इसमें प्लास्टिक के 11 कट्टों में भरा 1 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा व तीन मोबाइल मिले। मौके से कार, डोडाचूरा, मोबाइल जब्त कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर टीम सिंगोली थाने पहुंची। सुभाष व रामप्रसाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि डोडाचूरा कहां से खरीदा राजस्थान में किन तस्करों को देने जा रहे थे।


तीनों मोबाइल की जांच से हो सकता है पूरे नेटवर्क का खुलासा
सिंगोली पुलिस को दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कार से एक आई फोन सहित तीन मोबाइल मिले हैं। पुलिस यदि सायबर सेल की मदद लेकर इनकी जांच करवाएं तो कई चौकाने वाले खुलासे के साथ पूरे नेटवर्क का पता चल सकता है। दोनों आरोपी नीमच जिले में कब आए, कहां-कहां गए। किन लोगों से संपर्क किया। डोडाचूरा कहां से लोड हुआ। राजस्थान के किन तस्कर से लगातार संपर्क में रहे।












