November 12, 2025 4:00 am

Search
Close this search box.

पोस्ता व्यापारी लाला बंब की दिवाकर ट्रेडिंग पर बघाना पुलिस का छापा

पोस्ता की आड़ में धोलापाली व कालादाना निकालने वाले व्यापारियों में मचा हड़कंप

ईमानदार एसपी इन फर्मों की औचक जांच करवाए तो समाने आ जाएगा काला सच, पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता

नीमच (सगीर पठान)। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी जेल में हैं। उसके नक्शे-कदम पर चलकर करोड़पति बनने का सपना देख नीमच मंड़ी में कई पोस्ता व्यापारी मंड़ी में हल्की क्वालिटी का पोस्ता दाना खरीदकर अपने गोदाम व फैक्ट्री में मशीनों से इसकी छनाई कर धोलापाली व काला दाना को अलग कर इसको तस्करी में बेचने के कारोबार में जुटे हुए हैं। पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही है। इसी आधार पर गुरुवार सुबह बघाना पुलिस की स्पेशल टीम ने बघाना क्षेत्र स्थित व्यापारी लाला बंब के दिवाकर ट्रेडिंग फर्म पर दबिश दी। जहां पोस्ता दाना से निकला धोलापाली व कालादान की टीम ने चार घंटे जांच की।

सीबीएन ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी पर शिकंजा कसा था। इसके बाद कुछ समय बाबू के मिलकर पोस्ता की आड़ में काला दाना व धोलापाली का खेल करने वाले व्यापारी भूमिगत हो गए थे। पिछले कुछ समय से एक बार फिर पोस्ता दाना की मशीन से छनाई कर काला दाना व धोलापाली अलग करने का काम शुरू कर दिया। इसको लेकर पिछले दिनों एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की थी। जिसमें दिवाकर ट्रेडिंग सहित तीन-चार फर्मों के नाम थे। शिकायत पेंडिंग रहने के दौरान दिवाकर ट्रेडिंग के व्यापारी को इसकी भनक लग गई और उसने अपने गोदाम से काला दाना व धोलापाली को हटा दिया। जब बघाना पुलिस जांच करने पहुंची तो गोदाम में कुछ नहीं मिला। यदि ईमानदार एसपी शिकायत में शामिल दिवाकर सहित अन्य फर्मों की औचक जांच करवाएं तो तस्कर बाबू सिंधी जैसे चेहरे पुलिस भी उजागर कर बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है।

गोदामों में रात के समय चल रही छनाई मशीने

पोस्ता व्यापारी मंड़ी से खरीदा पोस्ता अपने गोदाम पर मशीन से छनाई कर उससे निकलने वाला काला दाना व धोलापाली को जलाकर नष्ट करना होता है। इसका कुछ व्यापारी तो जिम्मेदारी से पालन कर रहे हैं। बाबू सिंधी से जुड़े कई व्यापारी अपने गोदामों में लगी मशीन को रात के समय चलाकर छनाई करते हैं। इससे निकला काला दाना व धोलापाली को रात के समय ही ठिकाने लगा देते हैं।

कुछ पोस्ता व्यापारी हुए भूमिगत

पोस्ता व्यापारी लाला बंब के दिवाकर ट्रेडिंग पर पुलिस की दबिश की भनक लगते ही कुछ व्यापारी भूमिगत हो गए हैं। कालादान व धोलापाली का जो खेल व्यापारी खेल रहे है उनकी नामजद शिकायत कलेक्टर व एसपी को हुई थी। इसमें आनंद भंडारण, बघाना व कनावटी में जिन व्यापारी के गोदाम है वे भी घबराहट में इनके गोदाम पर भी पुलिस कभी भी दबिश डाली सकती है। इनमें कुछ व्यापारी पूर्व में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से भी जुड़े हुए थे। बाबू के जेल जाने के बाद यह व्यापारी मंड़ी में अपना सिंडीकेट चलाकर हल्की क्वालिटी वाला पोस्ता नीलामी में सबसे पहले खरीदते हैं।

दूसरे गोदामों की भी जांच की

बघाना पुलिस ने सुबह सबसे पहले दिवाकर ट्रेडिंग फर्म के गोदाम पर दबिश दी। इस,से अन्य पोस्ता व्यापारी में हड़कंप मच गया। जिनके गोदाम में काला दाना व धोलापाली रखा था। उसे कुछ ही देर में ठिकाने लगा दिया। पुलिस टीम ने बघाना में उन्य पोस्ता व्यापारी के गोदाम की जांच की। लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद अन्य उपज के गोदामों पर भी पुलिस टीम पहुंची और उपज में किसी तरह कि मिलावट होने की जांच की। लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला। बघाना टीईने मीडिया को बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित व्यापारियों के गोदाम पर रूटिन जांच की गई है। पोस्ता व्यापारियों के गोदाम पर काला दाना व धोलापाली होने की शिकायत मिल रही थी। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। जहां जांच की वहां संबंधित व्यापारी को समझाइश दी गई कि उपज में किसी तरह की मिलावट नहीं करें। यदि मिलावट करते पाए गए हो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें