टीआई शिव रघुवंशी के नेतृत्व में मनासा पुलिस को मिली सफलता

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी एनएस सिसोदिया के निर्देशन व मनासा टीआई शिव रघुवंशी के नेतृत्व में मनासा पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान लावारिस संदिग्ध पिकअप से 10 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त करने में सफलता मिली।
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात में गश्त के दौरान बिना नंबर की संदिग्ध पिकअप तिरपाल से ढकी मिली। पुलिस टीम ने ड्राइवर की आसपास तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 50 प्लास्टिक के बोरों में भरा 10 क्विंटल 90 किलो डोडाचूरा मिला। टीम डोडाचूरा व पिकअप जब्त कर थाने पहुंची। जहां अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।












