
नीमच। जिले की सिंगोली तहसील के गांव कछाला में जैन मुनियों पर रविवार रात को हुए प्राणघातक हमले के विरोध में मंगलवार को वैश्य समाज ने भी कड़ा रुख अपनाया है। वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधि एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रति पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री के नाम भी दी। जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि ज्ञापन में वैश्य बन्धुओं ने गत दिवस जैन मुनियों पर प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जैन मुनि अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले समाज के मार्गदर्शक होते हैं। उन पर हो रहे हमले न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में अशांति का वातावरण भी पैदा करते हैं। संभागीय अध्यक्ष संतोष चौपड़ा व जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। वैश्य समाज के शांतिपूर्ण प्रदर्शन और ज्ञापन को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष संतोष चौपड़ा, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल, मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल, वरिष्ठ सदस्य मनोहरसिंह लोढ़ा, जम्बुकुमार जैन, पारस जैन कलकत्ता, जयंतीलाल पितलिया, तरुण बाहेती, विशाल विनायका, नवीन बम्ब, आशा सांभर सहित इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।












