इशिका अंडर 14 गर्ल्स के तीनो इवेंट में 3 गोल्ड मेडल पर कब्जा कर ग्रुप चैम्पिंयन बनीं।

नीमच- स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के तैराकों ने विद्या भारती राज्य (क्षेत्र) स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भोपाल में शानदार प्रदर्शन किया। इसमे इशिका मनोज फुलवारी अंडर 14 गर्ल्स के तीनो इवेंट में 3 गोल्ड मेडल पर कब्जा कर ग्रुप चैम्पिंयन बनी। अक्षत नरेंद्र साहू ने अंडर 19 बॉयज में 2 गोल्ड एंव 1 सिल्बर मैडल जीता। इसी तलह 3 माह की प्रेक्टिस कर अनुराग श्याम पांडेय ने भी अपना बेस्ट देते हुए 2 गोल्ड 1 सिल्वर मैडल जीत सबको अचंभित कर दिया।
वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नगर पालिका कोच सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के नेतृत्व में नीमच टीम के 3 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 7 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल जीतकर नेशनल में अपनी जगह की पक्की जो अब नेशनल में भी बेस्ट प्रदर्शन दिखाएंगे।











