November 7, 2025 8:11 pm

Search
Close this search box.

10 दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, नकदी सहित वारदात में प्रयुक्त कार जब्त

कैंट पुलिस व साइबर सेल 300 किमी तक के कैमरे व टोल प्लाजा पर जांच कर आरोपियों तक पहुंची, महाराष्ट्र व यूपी से अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाश लेकर आई

नीमच। शहर के मध्य सिंधी कॉलोनी स्थित एक पेंट्स की दुकान से 10 दिन पहले तीन बदमाश ने सुबह चार बजे दुकान के ताले चटकाकर गल्ले से नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। घटना का पता चलते ही कैंट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौक़ा मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें बदमाश वारदात के बाद कार में बैठकर फरार हुए। यही फुटेज कैंट पुलिस व साइबर सेल टीम के लिए अहम सुराग बना। इसके आधार पर पुलिस टीमों ने 300 किमी के फुटेज खंगाले। हाईवे के टोल नाकों पर जांच कर टीमें महाराष्ट्र व यूपी पहुंची। जहां से तीन बदमाशों को हिरासत में लिया। जिन्होंने पूछताछ में नीमच में चोरी की वारदात करना कबूल किया। इससे पुलिस व साइबर टीम ने अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया।

25 सितंबर को फरियादी नदीम पिता बाबु सलीम निवासी महावीर नगर नीगव ने कैंट थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सिंधी कॉलोनी स्थित पेंट्स की दुकान का 24-25 सितंबर की रात अज्ञात बदमाश शंकर उचकाकर चोरी की वारदात कर गए। सुबह 4.30 बजे अखबार बांटने वाले भरत दांगी ने शटर उचका होने की मोबाइल है सूचना दी। दुकान पहुंचकर देखा तो शटर उचका हुआ था। दुकान के अन्दर गया तो केश काउन्टर की ड्रार्ज का ताला टूटा व काउन्टर में रखे 25000 रुपए नहीं दिखे। कैंट पुलिस ने अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

चोरी की वारदात ट्रेस करने के लिए एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में कैंट टीआई पुष्पा सिंह चौहान एवं सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिन्दे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण किया। इसमें तीन लोगों द्वारा ब्रांज कलर की क्विड कार से आकर घटना कारित करना पाया गया। विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं घटना के पश्चात के करीब 300 किमी तक के सीसीटीवी कैमरों एवं टोल प्लाजा का विश्लेषण करते जानकारी प्राप्त की। घटना में प्रयुक्त क्विड कार दीपक पिता गणपतलाल सोनी निवासी धलपत सुवासरा हाल भवानी मण्डी जिला झालावाड़ के नाम से पंजीकृत होना पाई गई। सीसीटीवी एवं अन्य तकनिकी अनुसंधान के आधार पर दीपक सोनी द्वारा अपने अन्य साथी फिरोज आलम एवं अशरफ अंसारी द्वारा उक्त घटना कारित करना पाया गया। पुलिस टीमों द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर दीपक सोनी को कानपुर उत्तरप्रदेश एवं फिरोज आलम तथा अशरफ अंसारी को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर चोरी गई मश्रुक 10 नकद, घटना में प्रयुक्त कार आर जे 14 वीसी 3746 जब्त की।

सराहनीय कार्य पर टीम सम्मानित

उक्त प्रकरण में कैंट टीआई पुष्पा सिंह चौहान, सिटी टीआई विकास पटेल, साइबर सेल प्प्ररभारी धान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, प्रआर आदित्य गौड़, प्रआर देवीलाल डीगा, आर लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. सोनेन्द्र सिंह, आर मधुसुदन, आरः प्रहलाद गुर्जर, आर. राहुल सौलकी एवं आर. आशुतोष मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।अन्य सहायक टीम उनि असलम खान, सउनि अखिलेश घोघड़ें, सउनि पीडी डोडियार, प्रआर प्रदीप चौधरी, प्रआर मुकेश चौहान, आर. सुनिल शर्मा, आर. विरेन्द्र सिंह का सराहनीय कार्य रहा। तुमइस पर पूरी टीम को एसपी अंकित जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें