महिला के पिता के मकान की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर किराए पर दिया, आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप

नीमच। नीमच के पूर्व पार्षद धनराज उर्फ लाला चौधरी द्वारा एक राजपूत समाज की महिला को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया। वहीं पूर्व की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने तथा आए दिन प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता आशादेवी पति अमरसिंह चौहान निवासी बंगला नंबर 19 ने शिकायत में उल्लेख किया कि मेरे पिता का मकान जो वसीयत में मेरे नाम से है। उस मकान को धनराज उर्फ लाला चौधरी पिता भेरूसिंह चौधरी निवासी नीमच ने फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर हड़प लिया है। जबकि एक हजार रूपए मासिक किराए पर धनराज उक्त मकान पर रहता था। यह प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में चल रहा है। 7 जुलाई 2025 को धनराज चौधरी ने कोर्ट केस वापस लेने के लिए धमकाया और अश्लील गालियां दी। जिसकी शिकायत कैंट थाना व एसपी कार्यालय में दी गई थी। लेकिन आज तक धनराज चौधरी पर कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण वह पीड़िता को लगातार परेशान कर रहा है। आवेदन में आशादेवी ने बताया कि वह 29 सितंबर 2025 शाम को घर कुछ दूरी पर स्थित डेयरी पर दूध लेने जा रही थी। तभी रास्ते में धनराज आया और मकान का मोह छोड़ने की धमकी देते हुए गालियां दी। धनराज चौधरी ने धमकाते हुए कहा कि राकेश भारद्वाज, प्रबुद्ध भारद्वाज, राकेश अरोरा, दानिश अरोरा का हाथ उस पर है। मेरा सामना करने की तेरी औकात नहीं है। बाहुबलियों का संरक्षण होने के कारण धनराज चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। धनराज चौधरी आए दिन से धमका रहा है, इसलिए उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। उसके मकान को अवैध रूप से किराए पर भी दे दिया है और अवैध वसूली प्राप्त कर रहा है। प्रार्थियां ने एसपी से मांग की है कि धनराज चौधरी के आतंक से मुक्ति दिलाकर तत्काल प्रकरण दर्ज किया जाए।
कलेक्टर कार्यालय में भी की शिकायत
पीडित महिला आशादेवी ने कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया कि बंगला नंबर 18 में उसका मकान स्थित है, जो कि बंगला— बगीचा व्यवस्थापन के अंतर्गत आता है। व्यवस्थापन नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। धनराज चौधरी ने बिना अनुमति से उसके मकान को किराए पर दे रखा है। उसके अवैध कब्जे को हटाकर उसे न्याय दिलाया जाए।
करणी सेना से भी लगाई मदद की गुहार
करणी सेना परिवार से राजपूत समाज की बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार, नीमच निवासी श्रीमति आशादेवी पति अमरसिंह राजपूत न्याय के लिए दर—दर भटक रही है, मंगलवार को नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। कांग्रेस के पूर्व पार्षद धनराज उर्फ लाला चौधरी निवासी नीमच उसे प्रताडित कर रहा है, आए दिन धमका रहा है, अश्लील हरकतें भी कर चुका है। श्रीममति आशा राजपूत ने करणी सेना परिवार से मदद की गुहार लगाई है।











