समाजसेवी अशोक अरोरा को बदनाम करने धनराज ने एक अखबार में विज्ञापन देकर झूठे आरोप लगाए

नीमच। कथित भूमाफिया धनराज उर्फ लाला चौधरी ने कुछ दिनों पूर्व प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर एक प्रादेशिक अखबार में विज्ञापन देकर झूठे आरोप लगाए थे, जिस मकान को हड़पने की शिकायत धनराज चौधरी ने की थी उसे धनराज चौधरी ने फर्जी रजिस्ट्री करवाकर पीडिता आशादेवी चौहान से हड़पा था। प्रताडित महिला ने सुनाई अपनी व्यथा। मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
वीडियो के कुछ अंश…. पीड़ित महिला की जुबानी
‘मकान मेरा है। पिताजी ने मेरे नाम से वसीयत की है। फर्जी रजिस्ट्री बनवाकर वनराज उर्फ लाला चौधरी ने मेरी जमीन की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के न म से करवा ली है। धनराज जमीन के लिए मुझे 30 साल से परेशान कर रहा है। इसके खिलाफ मैंने पुलिस में रिपोर्ट करवाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आये दिन मुझे परेशान करता है। धमकी दे रहा है कि केस वापस ले लें, नहीं तो जान से मार दूंगा। आशादेवी चौहान ने कहां की फर्जी रजिस्ट्री व जमीन हड़पने वाले भूमाफिया धनराज चौधरी के खिलाफ इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसकी सुनवाई चल रही है। मुझे हाईकोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। इस दौरान मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए धनराज चौधरी व उस1का परिवार जिम्मेदार रहेगा।’
पीड़ित महिला की व्यथा सुनिए वीडियो में…..
आगे पढ़िए…..
कितने लाख रुपए में लगा विज्ञापन, कौन-कौन से भूमाफिया की रही इसमें भूमिका…. अखबार में विज्ञापन रोकने के बदले कितने लाख की डिमांड की थी।












