राहुल पर अशोभनीय टिप्पण का विरोध, बयान भारतीय संस्कृति के खिलाफ, घोर निंदनीय

नीमच। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेता व प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयीवर्गीय द्वारा दिए बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को घोर निंदनीय करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शुक्रवार को नीमच में जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस ने मंत्री विजयवर्गीय का पुतला फूंककर विरोध प्रर्दशन किया।
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स ने बताया कि कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर मंत्री विजयवर्गीय द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न केवल घोर निंदनीय है बल्कि सभ्य समाज की मर्यादाओं को भी तार-तार करती है। अपने अमर्यादित शब्दों से उन्होंने भाजपा नेताओं के चाल, चरित्र और असली मानसिकता को उजागर कर दिया है। लोक्स ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर, जब कन्या पूजन कर माता के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया जाता है, ऐसे समय में विजयवर्गीय का यह अमर्यादित बयान समाज की सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के प्रति सीधे तौर पर चोट है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है। मंत्री विजयवर्गीय को तत्काल माफी मांगते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री सहित भाजपा के विभिन्न पदों से इस्तिफा देना चाहिए।
पुतला फूंक कर जताया विरोध

शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच ने ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लोक्स के नेतृत्व में शहर कि विजय टॉकीज चौराहा पर कैलाश कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंक दिया। ओम शर्मा, ,मुकेश कालरा , ओम दीवान,संजीव पगारिया, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, हिदायतउल्ला खा ,महेश वीरवाल,आशा सांभर ,जगदीश पुनर जग्गा,नितिन हसीजा,राजेंद्र वर्मा ,राकेश सोनकर, हारून राशिद ,विनोद बोरीवल, जावेद दुर्रानी ,हुसैन कार्पेंटर, बेबी मेहरा ,इकराम पहलवान अंकित यादव ,सोनू यादव, इलीयास कुरैशी ,राजीव भास्कर ,रुकसाना खाना ,शाहरुख़ कुरैशी ,हरीश तवर अब्दुल हमीद शाह ,गौरव गोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।











