September 21, 2025 11:06 am

Search
Close this search box.

जवाहर नगर में विनय के घर पर चल रहा था जुआं, 14 जुआरी गिरफ्तार, 96 हजार नकद जब्त 

शाम होते ही जम रही थी जुआरियों की मंडली, मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस टीम को मिली सफलता

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की सख्ती के चलते नीमच शहर के तीनों थाना क्षेत्र में पूर्व में बेखौफ चल रहा धोड़ीदाना व ताशपत्ती के जुआं घर पूरी तरह बंद हो गए। जुआरियों द्वारा इधर-उधर कालोनियों में कमरें किराये पर लेकर या किसी एक जुआरी के मकान पर शाम होते ही अपनी मंडली जमा रहे हैं। इन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर रखा है। कॉलोनी में संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर रहवासी भी तत्काल पुलिस को खबर कर देते हैं। इसी के चलते गुरुवार शाम को कैंट पुलिस की टीम ने जवाहर नगर स्थित विनय चंदेल के घर पर दबिश देकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 96 हजार से अधिक नकद राशि जब्त करने में सफलता प्राप्त की।

एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में गुरुवार शाम को कैंट थाना टीआई पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व गठित टीम ने मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जवाहर नगर में विनय चंदेल घर पर दबिश दी। जहां 14 लोग ताशपत्ती पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे थे। पुलिस टीम को देख जुआरी घबराए और कमरे से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की घेराबंदी के कारण जुआरियों के प्रयास विफल हो गए। इसके बाद टीम सभी जुआरियों की तलाशी ली। इनके पास से 96 हजार 360 रुपए नकद व 52 ताशपत्ती जब्त की गई। सभी 14 जुआरियों को पुलिस कैंट थाने लाई। जहां इनके खिलाफ जुआं एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

इन जुआरियों को किया गिरफ्तार

विनय (48) पिता वर्दीचंद चंदेल मकान नं. 119 जवाहर नगर नीमच (जिसके मकान में जुआं खेल रहे थे।), मो. इश्तियाक (35) पिता मकबूल हुसैन निवासी मूलचंद मार्ग, मनीष (35) पिता कन्हैयालाल राठौर निवासी रामपुरा नाका मनासा, मुश्ताक (52) पिता अहमद हुसैन निवासी मूलचंद मार्ग नीमच, सूरज (40) पिता गणेश ग्वाला निवासी ग्वालटोली, सूरज (39) पिता बाबूलाल निवासी राजीव नगर, मंसूर (38) पिता बुंदु खां निवासी नया बाज़ार नीमच, साबिर (33) पिता मोहम्मद कुरैशी निवासी मूलचंद मार्ग, मो. सलीम (40) पिता अब्दुल रजाक निवासी स्कीम नंबर 09 नीमच, नवीन (47) पिता मूलचंद कलाल निवासी कृषि मंडी मनासा, आबिद (40) पिता अब्दुल कलाम कुरैशी निवासी ईदगाह नीमच, पवन (32) पिता सुन्दरलाल ग्वाला निवासी कृष्णा तौल कांटा के पास ग्वाल टोली नीमच, जमील (40) पिता बादर खां निवासी बंगला नंबर 32 नीमच, निक्की (30) पिता मनोहरलाल यादव निवासी ग्वालटोली नीमच शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें