November 8, 2025 8:12 am

Search
Close this search box.

शहर के तीनों थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला मार्च

सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने का दिया संदेश, आगामी त्यौहारों पर साम्प्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखें

नीमच। जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की संपूर्ण तैयारी कर ली है।गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी पर जिले में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठक, जन संवाद कार्यक्रम करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, फ्लैग मार्च निकालने, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिए हैं। मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय के तीनों थाना क्षेत्र नीमच कैंट, नीमच सिटी व बघाना के संवेदनशील क्षेत्रों में सीएसपी किरण चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया।

इन मार्गों से निकला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम से रवाना होकर फव्वारा चौक, बस स्टैंड, खारीकुआं, सत्यनारायण मंदिर, कुम्हारा गली, सराफा बाजार, घंटाघर, फव्वारा चौक, प्रताप चौक, सरदार मोहल्ला, पुरानी कचहरी, नीमच सिटी मेन चौराहा, प्रताप चौक होकर बघाना में जीआरपी थाने से बाबा रामदेव मंदिर, जामा मस्जिद बघाना, फतेह चौक, पठारी मोहल्ला, नाका नम्बर 01 होली चौक होते हुए आशा पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ।

ये हुए शामिल

फ्लैग मार्च के दौरान सीएसपी किरण चौहान, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकिता सिंह, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, टीआई कैंट पुष्पा सिंह चौहान, टीआई बघाना निलेश अवस्थी, टीआई नीमच सिटी विकास पटेल, यातायात प्रभारी अमित सारस्वत, निरीक्षक मनोज सिंह जादौन सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस की आमजनता से अपील

जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न दें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कंट्रोल रूम पर दें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें