November 8, 2025 8:14 am

Search
Close this search box.

केरी गांव फायरिंग में डेढ़ माह से फरार 10 हजार का इनामी आरोपी कारूलाल गिरफ्तार

सायबर सेल नीमच व जीरन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता, देसी बंदूक व कारतूस जब्त

नीमच। जीरन थाना क्षेत्र के केरी गांव में करीब डेढ़ माह पहले नकाबपोशों बदमाशों ने आधी रात में दशरथ सिंह सौंधिया के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिस गाड़ी से आए थे उसको रिवर्स लाकर लोहे का बड़ा दरवाजा भी तोड़कर घर घुसे और फायरिंग करके फरार हो गए थे। इस मामले में जीरन पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। सायबर सेल व जीरन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मामले फरार 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी कारूलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इसके पास से वारदात में उपयोग की बंदूक व कारतूस भी जब्त किया।

फरियादी दशरथ सिंह पिता बापूसिंह सौधिंया निवासी केरी रिपोर्ट में बताया था कि 3 जुलाई की रात करीब 12ः30 बजे मुखबिरी की रंजीश की शंका को लेकर सुनील पिता कालुराम मीणा एवं उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा पिता कालुराम मीणा, घनश्याम पिता कालुराम मीणा अपने साथियों के साथ आए व मेरे घर के सामने आकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की। यह देख मैं घर में भागा तो जिस गाड़ी से यह आए थे उसे रिवर्स लाए और घर के गेट को टक्कर मार दी। जिससे गेट टूट गया। इसके बाद सुनील और उसका भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा मेरे घर में घुस आए। दोनों ने मेरे व मेरे परिवार के लोगों पर हत्या करने के इरादे से फायरिंग की।

फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल नीमच व जीरन पुलिस की टीम बनाई। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम उद्घोषित किया।

गिरफ्तारी से बचने घर में छुपा हुआ था

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सायबर सेल व पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा है। शनिवार को कारूलाल के अपने घर में छुपे होने की पुख्ता सूचना मिलते ही गठित टीम ने अमावली मोड़ गांव में आरोपी कारूलाल पिता शांतिलाल मीणा निवासी अमावली मोड़ थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ स्थित घर पर दबिश दी। आरोपी कारूलाल पुलिस वाहनों को देखकर भागा। जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपिगणों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस जब्त किया।

इस टीम को मिली सफलता

उक्त कार्रवाई में गठित टीम में टीआई उमेश यादव, उनि जाकीर मंसूरी, सउनि कप्तान सिंह, सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिन्दें, प्रआर. सौरभ सिंह, आदित्य गौड़, अजीत सिंह, आरक्षक कुलदीप सिंह, लखन प्रताप सिंह, विश्वेन्द्र सिंह, हितेश, अक्षय, प्रहलाद, अर्जुन, राहुल एवं महिला आरक्षक सुनिता का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें