November 8, 2025 8:14 am

Search
Close this search box.

आलीशान मकान ने खड़े किए सवाल, डीजीपी तक पहुंची आरक्षक दिलीप की शिकायत

शिकायतकर्ता ने की गंभीर आरोप लगाए, स्थानीय स्तर पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

नीमच। अफीम उत्पादक जिले में थाने व चौकी पर पदस्थ कई पुलिस जवान जो पदस्थापना के बाद कम समय में लग्जरी लाइफ जीने लगते हैं। इस कारण ऐसे जवान थाना या चौकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन रहे हैं। इन दिनों जिला मुख्यालय से जुड़े जावद थाना क्षेत्र की नयागांव चौकी पर पदस्थ आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी चर्चाओं में है। आरक्षक के खिलाफ गंभीर शिकायत सीधे पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना तक पहुंच गई है।

शिकायतकर्ता ने आरक्षक पर मादक पदार्थ व गौ तस्करों से सांठगांठ, गोपनीय जानकारियां लीक करने, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरक्षक ने बेहद कम समय में खड़ा किया आलीशान मकान सुर्खियों में है। शिकायत में उल्लेख किया है कि आरक्षक दिलीप ने नयागांव चौकी सहित इससे पहले जीरन थाना क्षेत्र में भी पदस्थ रहते हुए कुख्यात तस्करों से नजदीकी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया। आरोप है कि कम समय में ही करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली गई और एक महंगी कॉलोनी में आलीशान मकान बनाया है।

कॉल डिटेल निकाले तो चौंकाने वाले खुलासे हो जाएंगे शिकायतकर्ता ने आवेदन में कहा कि अगर आरक्षक की कॉल डिटेल्स निकाली जाए तो कई बड़े तस्करों से उसके संबंध उजागर हो सकते हैं। वहीं, गौ तस्करी के मामलों में भी उसके गठजोड़ की बातें सामने आ जाएगी। यह भी आरोप है कि दिलीप ने कूटरचित व जाली दस्तावेजों का उपयोग कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की, जिसमें जाति, आय प्रमाणपत्र और अंकसूची जैसी जानकारियों की भी जांच आवश्यक है। शिकायत में कहा गया कि आरक्षक के पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच मंदसौर में की जाए तो कई पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है।

निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

शिकायतकर्ता ने भोपाल पहुंचकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में आवेदन पेश किया। इसमें आरक्षक दिलीप के संबंध में पूरी जानकारी दी। इसमें बताया कि स्थानीय स्तर पर पूर्व में भी शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि आरक्षक अपने प्रभाव और धनबल से उस पर झूठे मुकदमे दर्ज करा सकता है और जान-माल को खतरा भी है। पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें