November 8, 2025 8:12 am

Search
Close this search box.

स्टेट चैंपियनशिप में नीमच के 18 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

नीमच टीम के खिलाड़ी उज्जैन में ट्रायथलॉन व एक्वाथलॉन प्रतियोगिता में होंगे शामिल

नीमच। 29 वीं राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन व एक्वाथलॉन प्रतियोगिता उज्जैन में 22 से 24 अगस्त तक हो रही है।

वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी, मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि ट्रायथलन तीन चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा तैराकी , साइकलिंग और रनिंग एक साथ तो वही एक्वाथलॉन में स्विमिंग और सायकलिंग होना है। ट्रायथलान खिलाड़ी 750 स्विमिंग , 20 किलोमीटर साइकलिंग व 5 किलोमीटर रनिंग में आपना बेस्ट दिखाएंगे। जिला ट्रायथलान सचिव नितेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक है। ट्रायथलॉन एक साहसिक खेल है। यह खेल केवल ताकत का नहीं, बल्कि सहनशक्ति, रणनीति और आत्म-नियंत्रण का भी परीक्षण है। नपा पूल कोचेस नीलेश घावरी, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, समीर सिंह जादोन, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर, शुभम सोनी की कोचिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

नीमच के यह 18 खिलाड़ी उज्जैन में अपनी प्रतिभा दिखाकर जिले का नाम रोशन करेंगे।

सीनियर वर्ग में- डॉ. मयंक राठौड़, जूनियर बॉयज में- आरव वीरेंद्र शर्मा, आयुष सुनील शर्मा, पृथ्वीराज सिंह गजेंद्र हारोड। गर्ल्स में- कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल , प्रथा गजेंद्र हारोड। सब जूनियर बॉयज – आरुष आशीष गोदावत, हेमन्त रतन माली। गर्ल्स- जितिका राजेन्द्र यादव, भव्या आशीष गोदावत, कनिष्का संजय गहलोत मिनी ग्रुप बॉयज- लक्ष तेजप्रकाश धारवाल, अनुज दिनेश मोहिल, आरव नीलेश बाफना व निधिश्वरम मयंक राठौड़। गर्ल्स- अस्मि मयंक कटारिया, स्तूती मनीष चमड़िया, रिद्धि मयंक राठौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला ट्रायथलान एसोसिएशन, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब , पैफी चेप्टर नीमच ने सभी खिलाड़ियों को बेहयरू प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें