September 21, 2025 11:06 am

Search
Close this search box.

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, गणेश पंडालों व जुलूसों की सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

त्यौहारों पर असामाजिक तत्वो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बाउन्ड ओवर करें

आगामी त्यौहारों को लेकर एडीजीपी ने कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नीमच। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को डॉयल-112 शुभारंभ के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा ने कंट्रोल रूम पर जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियोें की बैठक ली।

एडीजीपी ने आगामी त्यौहारों गणपति स्थापना, डोल ग्यारस, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी को लेकर शांति समिति की बैठकें करने, त्यौहारों के दौरान पूर्ण सतर्कता रखने, गणेश पंडालों में वालेंटियर को लगातार नियुक्त रखने, गणेश पांडालों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना करवाने, धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने, डोल ग्यारस एवं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूसों के मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी रखने, त्यौहारों के दौरान असामाजिक तत्वो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बाउंड ओवर करवाने संबंधी दिशा निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

एडीजीपी ने जिला स्तर पर जनसुनवाई कर सीएम हेल्पलाइन एवं लंबित शिकायतों का निराकरण करने, संपत्ति संबंधी अपराधों में अधिक से अधिक बरामदगी, शत प्रतिशत वारंट तामिली, थानों में जब्तशुदा वाहनों के निराकरण संबंधी निर्देश दिए।

बैठक में एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान, एसडीओपी जावद रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकिता सिंह, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित अन्य स्टॉफ, प्रिंट व इलेक्ट्रनिक मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें