नीमच-मनासा रोड पर नाकाबंदी कर नीमच सिटी पुलिस ने प्राप्त की सफलता


नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश स्तरीय नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में नीमच सिटी टीआई विकास पटेल के नेतृत्व में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने नीमच-मनासा मार्ग पर राजस्थान पासिंग कार से 300 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर टीआई पटेल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने नीमच-मनासा रोड स्थित सेंट फ्रांसीस स्कूल के सामने नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की। तभी राजस्थान पासिंग संदिग्ध अर्टिगा कार आरजे 27 यूबी 3869 पहुंची। टीम ने संदिग्ध कार को रोका। ड्राइवर से पूछताछ की तो अपना नाम कन्हैयालाल (19) पिता शंकरलाल रेगर निवासी गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ बताया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान का पालन करते हुए कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के 15 कट्टों में भरा 300 किलो डोडाचूरा मिला। ड्राइवर डोडाचूरा के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। टीम मौके से डोडाचूरा, कार जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची। जहां एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि जब्त डोडाचूरा मनासा क्षेत्र में कहां से लोड किया था और राजस्थान किसे देने जा रहा था।












