स्विफ्ट कार से तस्कर को सप्लाई देने जा रहा था, जीरन पुलिस टीम को मिली सफलता

नीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन एएसपी नवलसिह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन व जीरन टीआई उमेश यादव के नेतृत्व में जीरन पुलिस ने कार से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स व 10 किलो डोडाचूरा जब्त कर मंदसौर निवासी युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को दोपहर में नीमच-मंदसौर हाईवे स्थित हर्कियाखाल फंटे पर पुलिस चौकी के सामने चैकिंग पाइंट लगाया। वाहनों की चैकिंग के दौरान राजस्थान पासिंग संदिग्ध स्विफ्ट कार आरजे 03 जीएम 0348 को रोका। ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम कय्यूम (26) पिता बाबू पठान निवासी बुलगड़ी नई आबादी दावत खेड़ी मन्दसौर बताया। टीम ने कार की तलाशी ली तो दो प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा 10 किलो डोडाचूरा व 35 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। डोडाचूरा, एमडी ड्रग्स व कार जब्त कर टीम आरोपी कय्यूम को गिरफ्तार कर जीरन थाने लेकर पहुंची। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जब्त डोडाचूरा व एमडी ड्रग्स कहां से लेकर आया व किसे देने जा रहा था।












