November 8, 2025 8:09 am

Search
Close this search box.

ढाबा संचालक से मारपीट व लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

चीताखेड़ा में वारदात के बाद दो बाइक चोरी व एक व्यक्ति से लूट कर भागे थे

जीरन टीआई के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता

नीमच। जिले में लूट, चोरी के आरोपियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में तथा जीरन टीआई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों चीताखेड़ा में एक ढाबा संचालक से मारपीट कर लूट करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से कृषि उपज, चांदी की रकम व बाइक जब्त की। आरोपियों द्वारा मंदसौर व प्रतापगढ़ जिले में भी चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने स्वीकारा है।

पुलिस के अनुसार 9 अगस्त की रात में चीताखेड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबा पर अज्ञात बदमाशों ने ढाबा संचालक मांगीलाल (70) पिता भेरूलाल माली निवासी चीताखेड़ा के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर सोयाबीन, अलसी व गेहू के दो-दो कट्टे, चांदी की रकम व 2000 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। ढाबा संचालक की सूचना पर जीरन पुलिस रात में ही घटना स्थल पहुंची और बदमाशों की तलाश की गई थी। फरियादी मांगीलाल की रिपोर्ट पर जीरन थाने में अपराध कमांक 2288/2025 धारा309 (6) बीएनएस में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने धर्मेन्द्र (24) पिता भारतलाल भाटी निवासी बोरदिया कलां नीमच, पवन (26) पिता कमल सोलंकी निवासीबोरदिया कलां, राहुल (20) पिता कंहैयालाल मीणा निवासी बजरंगढ़ थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ तथा विशाल उर्फ बिच्छु (19) पिता रमेश निवासी सगरग्राम थान जीरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इनके द्वारा चीताखेड़ा में ढाबे पर संचालक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करना कबूल किया। चारों को प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया।

दो बाइक चोरी कर एक व्यक्ति से मारपीट व नकदी ले भागे थे

चारों आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चीताखेड़ा में वारदात के बाद बघाना थाने के धामनिया गांव से एक डिल्क्स बाइक, प्रतापगढ़ से स्प्लेंडर बाइक चोरी की। फिर खेड़ाखदान गांव में एक व्यक्ति से मारपीट कर उसके पास से बकरियां व नकदी लूट कर भाग गए थे।

आरोपियों के कब्जे से यह सामान बरामद किया

दो कट्टे. सोयाबीन, दो कट्टे अलसी, दो कट्टे गेहूं, चांदी की रकम जिसमें कमर के आकड़ियां, हाथ की पौची, गले की चेन, चांदी के शर्ट के बटन सभी का वजन 150 ग्राम, तीन बाइक बरामद की।

इनका रहा सराहनीय कार्य

जीरन टीआई उमेश यादव व उनकी टीम उनि राजेद्रसिंह सिसोदिया, सउनि रामपालसिंह राठौर, सउनि कप्तानसिंह, प्रआर सौरभ सेंगर, प्रआर लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर विक्रम धनगर, आर धर्मेन्द्र सिह, आरक्षक महेश जाट, आरक्षक मुकेश प्रजापत, आरक्षक अशोक, आरक्षक नवीन, आरक्षक रवि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें