November 8, 2025 8:05 am

Search
Close this search box.

नीमच के राजा किलेश्वर महादेव शाही रथ से आज शाम को करेंगे नगर भ्रमण

युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में तैयारियां पूरी, 101 क्विंटल कलकत्ता के फूलों से महका मंदिर परिसर, शाही सवारी में उमड़ेगा जन सैलाब

कहीं लाल कालीन स्वागत तो कहीं पुष्प वर्षा है होगा स्वागत, भक्त अपने घर के द्वार पर किलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर लेंगे आशीर्वाद

नीमच। नीमच के महांकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन के आखरी सोमवार आज शाम 4 बजे शहर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकलेगी। चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव विशेष श्रृंगारित शाही रथ में विराजित होकर शाही लवाजमे के साथ शहर की जनता का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण करेंगे। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा के नेतृत्व में शाही सवारी को लेकर एक माह से चल रही तैयारी को रविवार को अंतिम रूप दिया गया। सावन के अंतिम सोमवार के पूर्व श्री किलेश्वर महादेव परिसर को कलकत्ता से मंगवाए 101 क्विंटल फूलों से शाही सजावट की गई। पूरा मंदिर से फूलों की खूबशू से महक उठा है।सावन मास में नीमच शहर सीआरपीएफ रोड स्थित अति प्राचीन 450 वर्ष पूर्व के श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आज अंतिम सोमवार के दिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों भक्त उमड़ेंगे। वहीं प्रति वर्ष निकलने वाली शाही सवारी में जन सैलाब उमडेगा। सोमवार शाम चार बजे श्री किलेश्वर महादेव परिसर में युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर भोलेनाथ की विशेष आरती करेंगे और भोलेनाथ की जयघोष के साथ शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए प्रारंभ होगी।

शाही सवारी के मुख्य आकर्षण

भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होंगे।झांझर, डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्धुत चलित झांकिया और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

जगह-जगह होगा लाल कालीन स्वागत

शाही सवारी को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक शहर से लेकर गांवों तक किलेश्वर महादेव के भक्तों में अपार उत्साह है। शाही सवारी के स्वागत व महादेव के दर्शन के लिए हर कोई आतुर है।‌ जगह-जगह लाल कालीन स्वागत व पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत की तैयारी सुबह से शुरू हो गई है। सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जयकारों से पूरा नीमच सुबह से ही गूंजने लगा।

ये रहेगा शाही सवारी का रूट

नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव परिसर से 4 अगस्त को शाम 4 बजे शुरू होगी, जो रेलवे स्टेशन, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग होते हुए बारादरी फव्वारा चौक पहुंचेगी। यहां से कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए सीआरपीएफ रोड से चलकर वापस श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर शाही सवारी का समापन होगा।

शाही सवारी ने नीमच को दिलाई अलग पहचान

नीमच के राजा व चमत्कारी श्री किलेश्वर महादेव की प्रसिद्धि देश के कई शहरों में है। दूर-दूर से सावन माह में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं।‌ इसी में महादेव की शाही सवारी ने भी नीमच को अलग पहचान दिलाई है। वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अरोरा व युवा समाजसेवी अरूल अरोरा के नेतृत्व में शाही सवारी में होने वाले आयोजन कलाकारों की प्रस्तुति, ढोल व झांझर पार्टी की प्रस्तुति लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहती है। नीमच के सावन माह के सबसे बड़े आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। शाही सवारी के मार्ग पर दोपहर बाद से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें