नक्शे के अभाव में सरकारी जमीन को अपनी बताकर किए निर्माण पर मंडराएगा खतरा, नेताओं व कॉलोनाइजरों की उड़ेगी नींद
नीमच (सगीर पठान)। जिले की एक नगर परिषद के नगर को नक्शा विहीन कहने की बात अब खोखला साबित हो जाएगी। क्योंकि इस परिषद के नगर का नक्शा राजस्व विभाग को मिलने की खबर आ रही है। जिसे प्रशासन द्वारा जल्द ही सार्वजनिक कर लागू किया जा सकता है। नक्शा मिलने की खबर दो दिन से संबंधित परिषद के बाजार में आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इधर इस खबर ने परिषद के कई स्थानीय नेताओं की नींद उड़ाई दी है। वहीं कॉलोनाइजरों की धड़कन भी बढ़ा गई है।
नक्शा सार्वजनिक होते ही सरकारी जमीन की हकीकत आ जाएगी सामने
परिषद के नगर का नक्शा नहीं होने का कारण बताकर कुछ स्थानीय नेताओं, भूमाफिया ने पटवारी से सांठगांठ कर सरकारी जमीनों को अपने नाम करवाकर उन पर मकान बना लिए। भूमाफिया ने सरकारी जमीनें लोगों को बेच दी। कॉलोनाइजरों ने सरकारी जमीन को भी अपनी जमीन में मिला कर कॉलोनी काटकर प्लॉट बेच दिए। इन सभी ज़मीनों की सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी












