पुलिस ने पिंकू का आपराधिक रिकॉर्ड किया उजागर, बघाना, नीमच सिटी व निंबाहेड़ा थाने में दर्ज है 8 प्रकरण, पैदल ले गई पुलिस

नीमच (सगीर पठान)। पत्रकार अपने कर्तव्य का पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ निर्वाह कर समाज में चौथे स्तंभ रुप में हर खबर को पूरी सच्चाई व तथ्यों के साथ प्रस्तुत करता है। लेकिन कुछ समय से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जो राजनीति या अधिकारियों से अपनी पहचान का फायदा उठाकर कलमकारों को धमकाने, मारपीट करने व अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों बघाना निवासी एक सटोरिये द्वारा नीमच के पत्रकारों को अपशब्द कहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे कलमकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। एसपी के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी अंकित जायसवाल ने तत्काल शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए थे
एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में बघाना टीआई नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पत्रकारों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाले वीरेंद्रसिंह उर्फ पिंकू (40) पिता देवीसिंह पंवार राजपूत निवासी रिटायर्ड कॉलेनी धनेरिया रोड बघाना को चिल्लाचोट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया।
पैदल-पैदल ले गई पुलिस
पत्रकारों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाले वीरेंद्र सिंह उर्फ पिंकू को शांति व्यवस्था भंग करते हुए गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार शाम को पुलिस उसे कोर्ट में पेश
यह है आरोपी पिंकू पंवार का आपराधिक रिकॉर्ड
1-थाना बघाना में अपराध क्रमांक 288/11 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
2- थाना बघाना में अपराध क्रमांक 59/14 धारा 4 क सट्टा एक्ट
3- थाना बघाना अपराध क्रमांक 85/20 धारा 198, 269, 270 भादवि व धारा 56 आपदा प्रबंधन अधिनीयम 2005
4- थाना नीमच सिटी में अपराध क्रमांक 54/2020 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
5- थाना कोतवाली निम्बाहेडा राजस्थान में अपराध क्रमांक 1/16 धारा 3/4 आरपीजीओ
6- इस.क. 90/20 धारा 110 जा.फौ.
7-इस्त.क. 98/15.09.21 धारा 110 जा.फौ.
8-इस्त.क. 56/09.07.2025 धारा 170,126,135 (3) बीएनएसएस
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में ये थे शामिल
बघाना टीआई नीलेश अवस्थी, उनि आरके सिंगावत, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी, आरक्षक राहुल चंदेल, आरक्षक राहुल डाबी का सराहनीय योगदान रहा।












