November 8, 2025 8:04 am

Search
Close this search box.

सफारी कार में घूमकर बस से डीजल, बैट्री व अन्य सामान करते थे चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

सरवानिया चौकी पुलिस टीम को मिली सफलता, चोरी किया सामान जब्त

नीमच। जावद थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा बसों, ट्रैक्टर को निशाना बनाकर उनमें लगे सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। इस तरह की वारदात बढ़ने पर सरवानिया चौकी पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया। जिसने वारदात करने वाली गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह बदमाश सफारी कार में घूमते और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से चोरी किया सामान भी जब्त किया। पिछले दिनों फरियादियों ने बस से डीजल, स्टेपनी और ट्रैक्टर से बैट्री, राफ्टर चोरी के संबंध मे सूचना दी थी। जिस पर जावद थाने में दो प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए थे।

वारदात को गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल ने घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्दे दिए थे। एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में जावद टीआई जितेन्द्र वर्मा ने चोरी का खुलासा करने के उद्देश्य से सरवानिया चौकी की टीम बनाकर जांच शुरू की। बस से डीजल, स्टेपनी और ट्रैक्टर से बैट्री, राफ्टर चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की, मुखबिर तंत्र मजबूत किया। गहनता से विवेचना कर वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माल जब्त किया ।

गिरफ्तार आरोपी

सिकंदर (20) पिता मुकेश वाल्मीकि निवासी बसेड़ी भाटी, अनिल (19) पिता गिरधारी भील निवासी जनकपुर।

यह माल जब्त किया

EXIDE कंपनी की बैट्री, लोहे का राफ्टर, 40 लीटर करीबन डीजल, बस की स्टेपनी, वारदात में प्रयुक्त टाटा सफारी कार एमपी 09 जेनेक्स 0003 को जब्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें