November 8, 2025 8:07 am

Search
Close this search box.

मंडी व्यापारी ने महिला से दोस्ती की, हवस मिटाने के लिए महिला से दोस्ती कर शारीरिक शोषण किया, कैंट थाने में एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

पीड़िता एसपी की जनसुनवाई में पहुंची, आरोपी से जान का खतरा, जल्द गिरफ्तार करने की मांग की

नीमच (सगीर पठान)। शहर की कृषि उपज मंडी के पोस्ता एवं किराना व्यापारी योगेश गोयल ने अपनी हवस मिटाने के लिए एक महिला से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर 10 साल से महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो वह इससे मुकर गया। पीड़िता ने व्यापारी के खिलाफ कैंट थाने में आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और कैंट पीआई को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद से आरोपी फरार है। पीड़िता को आरोपी से जान का खतरा है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन दिया व आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

जानकारी अनुसार मंडी व्यापारी योगेश गोयल ने चर्च रोड़ पर स्थित एक बंगला क्षेत्र निवासी महिला से 10 साल पहले दोस्ती की, फिर उसे भरोसे में लेते हुए प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर महिला से कई बार दुष्कर्म किया। जब महिला ने व्यापारी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। महिला पहले ही शादी शुदा थी जिससे उसकी जिंदगी और बर्बाद हो गई। मामले में पीड़ित महिला ने कैंट थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी। कैंट पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। बीते दिनों पीड़िता ने एसपी अंकित जायसवाल के समक्ष उपस्थित होकर पूरा घटनाक्रम बताया और आरोपी योगेश गोयल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसपी अंकित जायसवाल ने मामले की गंभीरता दिखाते हुए कैंट टीआई को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद कैंट पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए योगेश गोयल के खिलाफ दुष्कर्म करने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।

पीड़िता बोली: आरोपी नीमच में घूम रहा है 

पीड़िता न्याय की गुहार लगाने व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को कंट्रोल रूम जनसुनवाई में पहुंची। जहां आरोपी योगेश गोयल पिता गोपाल गोयल को जल्द गिरफ़्तार करने की मांग करते हुए एसपी को आवेदन दिया। मीडिया से चर्चा में पीड़िता ने कहा कि योगोश से जब शादी की बात की तो वह मुकर गया और धमकी दी की तुझसे जो हो कर लेना। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहां है कि आरोपी खुलेआम नीमच में घूम रहा है फिर भी पुलिस उसे पकड़ने में असफल हो रही है। जिससे मुझे अपनी जान का भी खतरा है।

आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

कैंट टीआई ने कहा कि एक पीड़िता के साथ  योगेश गोयल ने शारीरिक शोषण किया है। पीड़िता के आवेदन पर आरोपी योगेश गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें