November 8, 2025 8:07 am

Search
Close this search box.

सफेमा में कार्रवाई: 5 तस्करों की 17.11 करोड़ की चल-अचल संपत्ति फ्रीज कर तोड़ी कमर

3 तस्करों की 3.99 करोड़ की संपत्ति फ्रीज के भी जल्द होंगे आदेश, एसपी जायसवाल के निर्देशन में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

नीमच। तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर इससे होने वाली काली कमाई से करोड़ों रुपए की अपने व परिवार, रिश्तेदारों के नाम से चल-अचल संपत्ति बना ली जाती है। एसपी अंकित जायसवाल ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वर्ष 2024-25 में 8 तस्करों व उसके परिवारजनों की चल-अचल संपत्ति का वित्तीय अनुसंधान कर कुल 21 करोड़ 10 लाख 21 हजार 714 रुपए की चल-अचल संपत्ति फ्रीजिंग आदेश के लिए प्रकरण सक्षम अधिकारी सफेमा कोर्ट मुंबई में प्रस्तुत किए। सक्षम अधिकारी सफेमा द्वारा 5 तस्करों जिनके विरूद्व 27 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व है। उनके 5 प्रकरणों में सुनवाई उपरान्त तस्करों की 17 करोड़ 11 लाख 17 हजार 675 रुपए की संपत्ति फ्रीजिंग के आदेश जारी।

सक्षम अधिकारी सफेमा द्वारा 3 तस्कर जिनके विरूद्व 7 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्व है। उनके 3 प्रकरणों में 3 करोड़ 99 लाख 04 हजार 39 रुपए की संपत्ति फ्रीजिंग के प्रस्ताव विचाराधीन है। इसी तरह पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 प्रकरणों में 3 तस्करों पर कार्रवाई की गई।

15 माह में 34 प्रकरणों में 8 तस्करों को चिह्नित कर 21.10 करोड़ की संपत्ति फ्रीजिंग प्रकरण सफेमा कोर्ट में पेश किए

मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उज्जैन जोन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उमेश जोगा द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए जोन के एसपी को निर्देश दिए गए हैं।इसी के तहत नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने  तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई कर तस्करी में लिप्त तस्करों की धर पकड़ के साथ तस्करों को चिन्हित कर उनके द्वारा तस्करी से अर्जित की गई चल अचल सम्पत्ति की जानकारी संकलित करवाकर वित्तीय अनुसंधान उपरांत मार्च 2024 से वर्तमान तक कुल 34 एनडीपीएस प्रकरणों में 8 आरोपियों को चिन्हित कर आरोपी एवं उसके रिश्तेदारों की 21 करोड़ 10 लाख 21 हजार 714 रुपए की चल अचल सम्पत्ति पाई जाने पर वित्तीय अनुसंधान उपरांत सम्पत्ति फ्रीजिंग आदेश के लिए 8 प्रकरण तैयार कर सक्षम अधिकारी सफेमा मुम्बई के न्यायालय में पेश किए थे। जहां से आरोपी एवं उनके रिश्तेदारों को सूचना पत्र जारी कर सुनवाई की गई। सुनवाई उपरान्त 5 प्रकरणों में 17 करोड़ 11 लाख 17 हजार 675 रुपए की सम्पत्ति के फ्रीजिंग आदेश जारी किए गए। शेष 3 प्रकरणों में 3 करोड़ 99 लाख 04 हजार 39 रुपए की सम्पत्ति फ्रीजिंग के प्रस्ताव विचाराधीन है।

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्लरवाई गातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें