November 8, 2025 8:10 am

Search
Close this search box.

स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स के तैराकों ने 28 गोल्ड सहित 113 मेडल जीते, कनक ने जीती ग्रुप चैंपियनशिप

नीमच। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के 27 खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 28 गोल्ड सहित 113 मेडल और एक ग्रुप गर्ल्स चैम्पियनशिप के नाम की। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब नीमच से कोच आयुष गौड़, समीर सिंह जादौन और जिला तैराकी संघ के नेतृत्व में टीम ने 2025 की शानदार शुरूआत की।

वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी, मोटिवेटर् राकेश कोठारी, जिला तैराकी अध्यक्ष अशोक मोदी, पैफी नीमच से धीरेंद्र गहलोत, नीमच नगर पालिका ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत कर नीमच तैराकी को देश के नक्शे में बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी। नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, नगर पालिका स्टाफ एवं पैफी चेप्टर नीमच ने खिलाड़ियों की प्रशंसा कर स्वागत किया। मेन्टर प्रभु मूलचंदानी ने बताया नगरपालिका पूल पर प्रेक्टिस कोचेस आयुष गौड़ , समीर सिंह जादौन , सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर और हाल ही में देश के अव्वल दर्जे की स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट से एनआईएस सर्टिफिकेट स्विमिंग कोर्स करने वाले नीलेश घावरी व रोहित अहीर द्वारा बच्चों को तैराकी सीखा रहे हैं जो झंडा देश-विदेश में नीमच का नाम रोशन कर रहे हैं।

पदक विजेता खिलाड़ी

कनकश्री पिता तेजप्रकाश धारवाल ने 10 गोल्ड, एक चैम्पियनशिप अवॉर्ड ट्राफी सहित कुल 17 मेडल अपने नाम किए। सिद्धांत सिंह गोपाल सिंह जादौन ने 4 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते, रुद्रांशी संजय गहलोत ने 3 गोल्ड 3 सिल्वर, प्रथा गजेंद्र हारोड ने 3 गोल्ड सहित 8 मेडल, अस्मि मयंक कटारिया 1 गोल्ड सहित 7 मेडल, स्तुति डॉ. मनीष अग्रवाल ने 1 गोल्ड सहित 7 मेडल, वनिष्का मुकेश चतुर्वेदी ने 1 गोल्ड सहित 6 मेडल, विकास देवीसिंह जाटव ने 4 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज़, सुनिधि सुधीर वालुचकर ने 2 गोल्ड सहित 8 मेडल, जितिका राजेन्द्र यादव ने 2 गोल्ड सहित 6 मेडल, हेमंत रतन माली ने 2 ब्रॉन्ज, लक्ष तेजप्रकाश धारवाल ने 2 ब्रॉन्ज, आदिश्री भूपेंद्र पाटीदार ने 2 ब्रॉन्ज़, रिद्धि मयंक राठौड़ ने 2 ब्रॉन्ज़, कनिष्का संजय गहलोत ने 2 ब्रॉन्ज़, भव्या आशीष गोदावत ने 2 ब्रॉन्ज, पृथ्वीराज गजेंद्र हरोड ने 1 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज़, आरव वीरेंद्र शर्मा ने 7 ब्रॉन्ज़ , आयुष सुनील शर्मा ने 4 ब्रॉन्ज़, आरुष आशीष गोदावत ने 2 ब्रॉन्ज़ जीतकर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। इसी तरह आस्था नरेश जोशी, सूरत सरोज कुमार दास, अनुज दिनेश मोहिल, अवनि दर्शन शर्मा, अभिषेक रिंकू जाटव, शिवांश मुकेश चतुर्वेदी, भव्यादित्य चंद्रपाल राठौड़ ने टूर्नामेंट में अपना बेस्ट रिजल्ट देकर आने वाले समय में अपनी दावेदारी पेश की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें