November 8, 2025 2:28 pm

Search
Close this search box.

60 ग्राम एमडी ड्रग्स, 21 किलो डोडाचूरा, दो देशी पिस्टल मय 5 जिन्दा राउंड सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कैंट पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

नीमच। मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा नशा विरोधी व अवैध हथियारों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया व प्रभारी सीएसपी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकीता सिंह के मार्गदर्शन व कैंट टीआई पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में कैाट पुलिस की टीम ने चार अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 60.02 ग्राम एमडी ड्रग्स, 21 किलो डोडाचूरा व दो देशी पिस्टल मय 5 जिंदा राउंड जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल्ता प्राप्त की।

कैंट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ललित उर्फ गोलु पाटीदार निवासी नीमच आई-20 कार से एमडी ड्रग्स तस्करी के लिए भरभड़िया फंटा से नीमच आने वाला है। सूचना पर उनि असलम पठान के नेतृत्व में टीम बनाकर भरभड़िया फंटा पर भेजी। टीम ने नाकाबंदी की इसी दौरान संदिग्ध कार पहुंची। जिसे रोककर उसमें सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो अपना नाम ललित उर्फ गोलु (19) पिता गोपाल पाटीदार, निवासी टीआईटी कॉलोनी नीमच बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 60.02 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला। जिसके बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम ने ड्रग्स व कार जब्त कर आरोपी को लेकर थाने पहुंची। जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

दूसरी कार्रवाई- दो बैगों में भरा मिला डोडाचूरा

कैंट पुलिस ने सोमवार सुबह दूसरी कार्रवाई करते हुए जावद फंटा के यहां पहुंचकर नाकाबंदी की। तभी यहां दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े मिले। जो राजस्थान जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। उनि लक्षमणसिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम गोपाल (20) पिता चौथराम नायक निवासी रावला जिला बिकानेर व राहुल (20) पिता ओमप्रकाश सेन निवासी सूरतगढ़ जिला श्री गंगानगर राजस्थान बताया। इनके पास दो बैग मिले जिनकी तलाशी लेने पर उसमें 21 किलो डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर टीम आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। जहां एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

तीसरी कार्रवाई- एक पिस्टल व तीन राउंड जब्त

कैंट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिहीर पिता गोपाल शर्मा निवासी नीमच एक देशी पिस्टल मय राउण्ड के लेकर घूम रहा है। सूचना पर सउनि श्यामलाल पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान शमशान घाट रोड किनारे नीमच पहुंचे। जहां एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह घबराया। जिसे रोककर पूछताछ की तो अपना नाम मिहीर (19) पिता गोपाल शर्मा निवासीसोनियाना थाना बघाना हाल मुकाम उदय विहार कॉलोनी नीमच होना बताया। टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा राउंड मिले। जिसके बारे में आरोपी युवक सही जवाब नहीं दे सका। जिसके गिरफ्तार कर हथियार जब्त किए।

इसी तरह चौथी कार्रवाई में पुलिस टीम ने महावीर नगर रोड कब्रिस्तान के पास से मोहम्मद जैद रहमान (22) पिता मोहम्मद अकरम निवासी बगीचा नं. 4 नीमच को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा राउण्ड जब्त किए। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें