November 8, 2025 2:28 pm

Search
Close this search box.

पत्नी की गला काटकर हत्या का आरोपी 36 में उज्जैन जिले से गिरफ्तार

बीच-बचाव करने आए बेटे को भी कुल्हाड़ी से वार करके किया था घायल, कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता

नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के कड़ी खुर्द गांव में दो दिन पहले रात के समय एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद आधी रात में अपने घर पर पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी। आवाज़ सुनकर बेटा बीच बचाव करने आया तो उस पर भी हमला कर घायल कर दिया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे कुकडेश्वर पुलिस ने 36 घंटे में उज्जैन जिले से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। कड़ी खुर्द में जघन्य हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में एएसपी नवल सिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में टीआई सौरभ शर्मा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

फरियादी मदनलाल (40) पिता मांगीलाल बंजारा निवासी गावं कडीखुर्द थाना कुकडेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसके जमाई जितेन्द्र पिता राजाराम बंजारा निवासी गांव मुंडला थाना महिदपुर जिला उज्जैन जो करीब 3 साल से गांव कडीखुर्द में पत्नी आशाबाई व दो बच्चों सहित रह रहा था। पारिवारिक विवाद के चलते 22 मई 2025 की रात बहन आशाबाई (35 साल) के गले व हाथ पर धारदार कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी है तथा बीच बचाव करने आए 15 वर्षीय भांजे नितिन के भी गले व हाथ में कुल्हाडी से वार करके घायल कर दिया जो अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया। प्रकरण की गंभीरता को देख थाना कुकडेश्वर पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मृतिका आशाबाई बंजारा का पोस्टमार्टम करवाकर शव का दाह संस्कार के लिए उसके भाई मदनलाल बंजारा के सुपुर्द किया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई थी

आरोपी जितेन्द्र बंजारा की गिरफ्तारी के लिए पीआई सौरभ शर्मा ने थाना स्तर पर पुलिस की दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने 36 घंटे के अंदर आरोपी पति जितेन्द्र बंजारा को मजबूत आसूचना संकलन कार्य की मदद से जिला उज्जैन से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने पत्नी आशा की हत्या करना स्वीकार किया व बीच बचाव करने आए बेटे नितिन पर भी कुल्हाडी से प्राणघातक हमला कर घायल करना बताया है। आरोपी जितेन्द्र को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

ये थे टीम में शामिल

उक्त कार्रवाई में टीआई सौरभ शर्मा, उनि. पीडी डामोर, सउनि. दिलीप कुमार कलमोदिया, रामचन्द्र गौड, प्रआर मंगलेश यादव, अंकितसिंह चौहान, आरक्षक भुरसिंह डोडियार, दीपक परमार, ईश्वरलाल चौहान, सुनिल भूरिया, लोकेश मालवीय, जितेन्द्र गुर्जर, जीवनराम गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें