सिटी टीआई पटेल के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता, जवासा में नाकाबंदी कर रोकी कार


नीमच। राजस्थान के तस्करों को डोडाचूरा सप्लाई करने के लिए कार से जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार में भरा 44 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त करने में नीमच सिटी टीआई विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली।
एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में टीआई विकास पटेल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। टीम ने नीमच-मनासा रोड़ पर ज्वाला स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास नाकाबंदी की। कुछ देर में राजस्थान पासिंग संदिग्ध अल्टो कार क्रमांक आरजे 19 सीबी 5542 पहुंची। जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो अपना नाम जीवन (23) पिता किशनलाल कछावा निवासी मालाहेड़ा बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के बोरे में भरा 44 किलो 670 ग्राम डोडाचूरा मिला। मौके पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कार व डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को लेकर थाने पहुंचे। जहां एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
मालाहेड़ा से भरा था डोडाचूरा
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जीवन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि कार है जब्त डोडाचूरा मालाहेड़ा से भरकर राजस्थान के तस्करों को देने जा रहा। आरोपी ने डोडाचूरा कहां से खरीदकर इकट्ठा किया। राजस्थान में किन तस्करों को देने जा रहा था। आरोपी के संपर्क में कौन-कौन लोग थे। इस संबंध में भी पूछताछ कर रही है। सिटी थाने की जांच टीम इसमें खुलासे कर सकती है।












