मालखेड़ा फंटा पर नाकाबंदी कर रोकी कार, नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता

नीमच। मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक द्वारा मादक पदार्थ तस्करी व नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व सीएसपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में नीमच सिटी टीआई विकास पटेल के नेतृत्व में सिटी पुलिस टीम ने राजस्थान पासिंग स्विफ्ट कार से 7 किलो अफीम जब्त कर जावी के एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीआई पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जावीर निवासी धनराज पिता जयसिह भाटी कार से अफीम लेकर राजस्थान में किसी तस्कर को देने जाने वाला है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना हुए। टीम ने फोरलेन स्थित मालखेडा फंटा के यहां नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान कार क्रमांक आरजे 27 सीके 7132 पहुंची। जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम धनराज (35) पिता जयसिंह भाटी निवासी जावी बताया। टीम ने कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए कार की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की थैलियों में रखी सात किमी अफीम मिली। अफीम व कार जब्त कर आरोपी को लेकर टीम थाने पहुंची। जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। जिससे पूछताछ में पता किया जाएगा कि जब्त अफीम कहां से खरीदी और राजस्थान में किन तस्करों को देने जा रहा था। आरोपी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।












