विपक्षी नेताओं पर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप, राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नीमच । शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के फॉर जीरो चौराहे पर केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रवर्तन निर्देशालय ईडी पर विपक्षी नेताओं पर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए दिया। करीब एक घंटे से अधिक चले धरने में कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया। धरने के बाद कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम नायब तहसीलदार जागृति जाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने किया।ज्ञापन में कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया। जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक है। ज्ञापन में अन्य कई बातों का भी उल्लेख किया गया है। वही इस मामले से जुड़े विषय पर 3 बिंदुओं के आधार पर राष्ट्रपति से उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई हैं। वही धरने का संचालन रणजीत सिंह तंवर ने किया। आभार शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लॉक्स ने माना। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अनिल चौरसिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, अरविंद चोपड़ा, संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, बाबू सलीम, आशा सांभर ,मुकेश कालरा, ओम शर्मा, कमल मित्तल, विमल शर्मा, ओम दीवान, मनोहर अम्ब, बलवंत पाटीदार, इकराम पहलवान, हुसैन कारपेंटर, भगत वर्मा, सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र यादव, राकेश सोनकर, हिदायतुल्ला खान, नरेंद्र सोनी, भारत अहीर, मनीष सोनकर, जगदीश पुनर, नितिन हसीजा, दीपक चौधरी, मनोहर चौरसिया, इलियास कुरैशी, जावेद दुर्रानी, यश लोहार, कृपाल मंडलोई, आमीन चांदीजा, शरीफ भाई, संजय पवार, राजेंद्र सिंह तोमर, यश सिंगोलिया, नाहर पहलवान, शमीदा बी आदि मौजूद थे।












