नयागांव चौकी पुलिस को मिली सफलता

नीमच। अवैध मादक पदार्थ तस्करी व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल एएसपी नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में तथा एसडीओपी जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन व जावद टीआई जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौर की टीम ने गुरुवार को एक बिना नम्बर की ब्रेजा कार से 191 किलो डोडाचूरा जब्त कर राजस्थान के दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गुरुवार सुबह विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर नयागांव चौकी पुलिस की टीम ने नीमच-निम्बाहेडा हाईवे पर नयागांव रेल्वे फाटक पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की। तभी एक बिना नम्बर की संदिग्ध ब्रेजा कार पहुंची। जिसे रोककर तलाशी ली तो उसमें 11 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों मे भरा 191 किलो डोडाचूरा मिला। जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पानल करते हुए जब्त किया। मौके से कार ड्राइवर किशनलाल (27) पिता शंकरलाल अहिर निवासी ग्राम गुरजनिया थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ व उसके साथी शिवलाल उर्फ सत्यनारायण (25) पिता भेरूलाल जाट निवासी ग्राम दडवा थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर चौकी पर लाए। दोनों आरोपियों के खिलाब एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।












