November 10, 2025 10:49 pm

Search
Close this search box.

68 ग्राम एमडी ड्रग्स में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश में दबिश दे रही टीम

नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता

नीमच। मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी  नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन तथा नीमच सिटी टीआई विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच को हाइवे पर चौथखेडा फंटे पास नाकाबंदी कर बाइक सहित गिरफ्तार किया था। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 68 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला था। इस प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी जुबेर ने पूछताछ में  उक्त एमडी ड्रग्स परवेज पिता शेर आजम निवासी नौगवा जिला प्रतापगढ़ द्वारा उपलब्ध करवाने एवं स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रग्स पेडलरों को देने संबंधी जानकारी दी थी। इसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ड्रग्स पेडलर दिलशाज उर्फ निग्गू (25) पिता जाकिर हुसैन कुरैशी निवासी भगवानपुरा नीमच सिटी एवं शाहिद उर्फ साहिल उर्फ वांटेड पिता मो. रफीक कुरैशी निवासी बंगला नंबर 47 जैन कॉलोनी नीमच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया। प्रकरण में ड्रग्स उपलब्ध करवाने वाला परवेज (जीजा) निवासी नौगवा जिला प्रतापगढ़ फरार है। आरोपी परवेज सहित स्थानीय एवं आसपास क्षेत्रों के अन्य ड्रग पेडलरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

एमडी ड्रग्स पर हमारी स्पेशल स्टोरी जल्द: नीमच का शादाब फिर बना ड्रग्स सप्लायर किंग। नीमच सिटी, कैंट व बघाना तक फोन आने पर तत्काल पहुंचाता है एमडी। तीन साल पहले पकड़ाया था एमडी ड्रग्स के साथ। अब फिर हुआ सक्रिय।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें