
आधी रात को चार थानों व एक चौकी पर अचानक पहुंचे कप्तान, हवालात का निरीक्षण कर दिए निर्देश
नीमच (सगीर पठान)। पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने जिले के थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस की कार्य प्रणाली की समय-समय पर समीक्षा के दिशा निर्देश दिए गए है। इसी के तहत एसपी अंकित जायसवाल शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि में शहर के तीनों थाने कैंट, नीमच सिटी व बघाना थाने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद जीरन थाना तथा हाइवे स्थित हर्कियाखाल चौकी का भी निरीक्षण किया। एसपी ने रात्रि गश्त को प्रभावी करने, गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले एवं अन्य महत्वपूर्ण पॉइंट पर चेकिंग लगाकर रात्रि में वाहनों की सघन चेकिंग करने, रात्रि में धार्मिक स्थल, बैंक एटीएम, पेट्रोल पंप आदि पर लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। एसपी द्वारा दिए निर्देशों के पालन में एसडीओपी जावद द्वारा भी जावद अनुभाग के पुलिस थानों का औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

एचएस व वारंट फाइल का किया अवलोकन
एसपी जायसवाल ने सभी टीआई को थाने के रजिस्टर अपडेट रखने, साफ-सफाई व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। थानों पर अपराध रजिस्टर, वारंट तामीली, एमएलसी रजिस्टर, गुण्डा, एचएस फाइल स्थाई वारंट फाइल का अवलोकन किया। थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो एवं आदतन आरोपियों के विरुद्व सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

तकनीकी उपकरण व आनलाइन डाटा को चेक किया
एसपी जायसवाल द्वारा तकनीकि उपकरण एवं एप्लीकेशन चेक कर उसमें फीड किए डाटा को चेक किया। नियमित रूप से डाटा फीडिंग के लिए आवश्यक निर्देश दिए। थाने के रजिस्टर गुंडा, एचएस, जिला बदर रजिस्टर चैक कर सीसीटीएनएस एंट्री में मुख्य रुप से न्यायालय से प्राप्त समस वांरट को तामील कराकर उसी माध्यम से वापस न्यायालय को भेजने के लिए निर्देशित किया।

सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रख बेक अप सिस्टम को बेहतर रखें
पुलिस कप्तान ने चार थानों व एक चौकी का आदि रात को निरीक्षण कर थानों के हवालात चैक किए। हवालात में साफ-सफाई रखने, रोशनदान बंद करने, हवालात के अन्दर बने शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवाने, थाने में लगे सीसीटीवी कैमरोें को लगातार चालू रखने, इनका बेकअप सिस्टम बेहतर रखने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि यदि सीसीटीवी कैमरो में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसके बारे में तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराए। कैमरो की स्क्रीन थाना प्रभारी के कक्ष के साथ एक अतिरिक्त स्क्रीन थाने के एचसीएम कक्ष में लगाने के निर्देश दिए।












