
गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र के खानखेड़ी में खनिज विभाग की दबिश, 6 घंटे चली कार्रवाई
नीमच। जिले की मनासा तहसील में गांधीसागर डेम के डूब क्षेत्र से काली रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध है इसके बावजूद रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का उत्खनन कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही जिला खनिज विभाग की टीम ने मनासा तहसील के खानखेड़ी में बुधवार सुबह दो टीम बनाकर दबिश दी तो रेत माफिया में हड़कंप मच गया। खनिज अधिकारी के नेतृत्व में टीम डेम क्षेत्र में जल मार्ग से खानखेड़ी में पहुंची तो रेत माफिया अपने साजो सामान छोड़कर भागने में सफल हो गए। टीम ने करीब 6 घंटे की कार्रवाई में चार फाइटर व पांच नाव जब्त करने में सफलता प्राप्त की।

जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान को खानखेड़ी में डूब क्षेत्र में बड़े स्तर पर काली रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी। कलेक्टर हिमांशुचंद्रा के निर्देशन में बुधवार सुबह खनिज अधिकारी आरिफ खान, मनासा एसडीएम पवन बारिया, सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर, मुकेश निगम सहित राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, चौकीदार, खनिज सर्वेयर सुनिल जाधव के साथ खानखेड़ी पहुंचे। जहां छापामार कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया। एक टीम आंत्रीमाता मंदिर के पास से स्टीमर पर सवार होकर तथा दूसरी टीम ग्राम खानखेडी जलमार्ग से रवाना हुई।
खानखेडी के पास गांधीसागर डेम के बेकवाटर में रेत का उत्खनन कर रहे माफियाओं को खनिज व राजस्व विभाग की दबिश की भनक लग गई। ये रेत माफिया फाइटर व नाव पर सवार होकर मौके से भाग गए। दोनो टीम मौके पर पहुंची तो वहां रेत उत्खनन के लिए लगाए फाइटर व साजो सामान देखकर चौक गए। डूब क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो रेत माफियाओं द्वारा खाईयों के बीच पानी में छुपाकर रखे छुपाए चार फाइटर व पांच नाव मिली। इनमें कुछ फाइटर व नाव जो छोटे जहाज के आकार की थी उनको खींचना संभव नहीं हुआ। जिनको मौके पर विनिष्ट कर वही डूबो दिया। शेष 2 फाइटर व 2 नाव को किनारे लगाकर विनिष्ट कर डूबों ने की कार्रवाई की गई। यह जानकारी जिला












