November 9, 2025 4:11 pm

Search
Close this search box.

महामाया भादवा माता में चैत्र नवरात्र मेला 30,  मेले की तैयारियां शुरू 

कलेक्टर व एसपी ने मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नीमच। मालवा की वैष्‍णादेवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया भादवामाता में चैत्र नवरात्र पर 30 मार्च से वृहद मेला आयोजन किया जा रहा है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा व एसपी अंकित जायसवाल ने गुरुवार को भादवामाता मंदिर पहुंचकर सम्‍पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण व नवरात्र मेले की तैयारियों का जायजा लिया। बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालु मेले पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण और कोरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मंदिर के समीप परिसर में रखी निर्माण सामग्री, मटेरियल हटवाकर, पर्याप्‍त साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने नवरात्र में दर्शन के लिए बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना को ध्‍यान में रखते हुए श्रृद्धालुओं को सुगम प्रवेश एवं निकासी की पृथक-पृथक व्‍यवस्‍था, स्‍कूल के सामने टंकी के पास से कोरिडोर में करने के निर्देश दिए। इसके पहले कलेक्‍टर एवं एसपी ने भादवामाता मंदिर में महामाया मां भादवामाता के दर्शन किए।

कलेक्‍टर ने नवरात्र मेले में श्रृद्धालुओं की संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए पर्याप्‍त बेरिकेटिंग्‍स व्‍यवस्‍था, मेला परिसर में पर्याप्‍त प्रकाश की व्‍यवस्‍था, समुचित पब्लिक साउण्‍ड सिस्‍टम की व्‍यवस्‍था, श्रृद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के लिए प्‍याऊ की व्‍यवस्‍था एवं समुचित साफ-सफाई एवं सेनिटेशन की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और एसडीएम को दिए। एसडीएम ने अवगत कराया कि नवरात्र में भोजन की व्‍यवस्‍था, नवनिर्मित प्रसादालय से की जाएगी। दर्शन के लिए जाने वाले श्रृद्धालुओं के जूते, चम्‍पल व सामान रखने के लिए प्राथमिक शाला परिसर में व्‍यवस्‍था की जाएगी।

मेले में दुकानें लगवाने की व्यवस्था 25 मार्च तक पूरी करें

कलेक्‍टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि नवरात्रि में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्‍या का आंकलन कर उनके दर्शन के लिए प्रवेश एवं दर्शन के उपरांत निकासी की समुचित व्‍यवस्‍था की जाए। साथ ही आपात स्थिति में भी श्रृद्धालुओं की निकासी की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की जाए। कलेक्‍टर ने मेले में लगने वाली दुकानों का लेआउट तैयार कर स्‍थान आवंटित कर 25 मार्च तक दुकाने लगवाने की सभी व्‍यवस्‍था पूर्ण करने के निर्देश भी ग्राम पंचायत को दिए।

सुरक्षा के लिए 300 जवान होंगे तैनात: एसपी

एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि नवरात्र मेले में भादवामाता में लगभग 300 पुलिस जवान, सुरक्षा के लिए सि‍क्‍यूरिटी गार्ड एवं चौकीदार तैनात किए जाएंगे। वाहन पार्किंग स्‍थल पर संबंधित ठेकेदार द्वारा आवश्‍यक व्‍यवस्‍था कर अपने पर्याप्‍त स्‍वयं सेवक तैनात किए जाएंगे।

यह रहे उपस्थित

एएसपी नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम संजीव साहू, आरआई विक्रमसिह, तहसीलदार कविता कडेला व अन्‍य अधिकारी, सरपंच मिठ्ठूबाई सुरावत, संस्‍थान प्रबंधक अजय ऐरन उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें